ठीक 12 बजे वकीलों ने हापुड रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर वकील दरी बिछाकर बैठ गए। इस दौरान वकीलों की एक कार चालक से नोकझोंक हो गई। जिसके बाद वकीलों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों ने जिला जज का पुतला फूंका, गाड़ियों में तोड़फोड़, राहगीर परेशान
Nov 13, 2024 00:18
Nov 13, 2024 00:18
- जनपद न्यायाधीश के बर्खास्तगी पर अड़े वकील
- वकीलों ने हापुड़ रोड पर लगाया दो घंटे जाम
- वकीलों के जाम से आम पब्लिक हुई परेशान
सड़क पर उतरे वकीलों ने की अराजकता, वाहनों में तोड़फोड़
कचहरी से निकलकर वकील सड़क पर उतर आए। इसके बाद ठीक 12 बजे वकीलों ने हापुड रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर वकील दरी बिछाकर बैठ गए। इस दौरान वकीलों की एक कार चालक से नोकझोंक हो गई। जिसके बाद वकीलों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। हापुड रोड पर जो भी वाहन मिला वकीलों ने उसको ही अपना निशाना बनाया। वकीलों की उग्रता को पुलिस भी मूक दर्शक बनी देखती रही।
जनपद न्यायाधीश का पुतला फूंका
हापुड रोड को जाम कर वकीलों ने जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान वकीलों ने जनपद न्यायाधीश के खिलाफ नारेबाजी भी की। मंगलवार को वकीलों ने पूरे दो घंटे तक हापुड रोड पर जाम लगाए रखा। वकीलों ने ढोल की थाप पर खूब नारेबाजी और हूटिंग की। मौके पर मौजूद पुलिस और आरपीएफ के जवान शांत रहे। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनरत हैं वकील
29 अक्तूबर को एक जमानत अर्जी पर बहस को लेकर जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया था। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश और यहां तक की दिल्ली के अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी गंभीरता से लिया
मामले को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी गंभीरता से लिया था। इस घटना के विरोध में वकील चार नवंबर से हड़ताल पर चले गए। तब से लगातार वकील आंदोलन कर रहे हैं। किसी भी वादकारी को वकील अदालत के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें