Ghaziabad News : 11 नवंबर से पश्चिम यूपी के 22 जिलों के वकील रहेंगे हड़ताल पर, मुख्य सड़क करेंगे जाम

11 नवंबर से पश्चिम यूपी के 22 जिलों के वकील रहेंगे हड़ताल पर, मुख्य सड़क करेंगे जाम
UPT | गाजियाबाद बार सभागार में पश्चिम उप्र बार संघर्ष समिति की बैठक

Nov 09, 2024 23:10

पश्चिमी उप्र संघर्ष समिति के चेयरमैन रोहताश्व अग्रवाल द्वारा जारी कोई भी प्रस्ताव अवैध, निष्प्रभावी घोषित माना जाएगा। जब तक सभी मांगें पूर्ण नहीं हो जाती हैं, तब तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद का आंदोलन जारी है

Nov 09, 2024 23:10

Short Highlights
  • गाजियाबाद बार सभागार में आयोजित हुई बैठक 
  • जिला जज को हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन
  • पश्चिम उप्र के 22 जिलों में हड़ताल और सड़क जाम  
Ghaziabad News : गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में शुक्रवार को गाजियाबाद बार सभागार में पश्चिम उप्र बार संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें पश्चिम यूपी के सभी 22 जिलों के बार पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में तय किया गया कि जनपद न्यायाधीश के हटाए जाने तक 11 नवंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हड़ताल जारी रहेगी।

इस दौरान प्रतिदिन दो घंटे मुख्य सड़क भी जाम की जाएगी
इस दौरान प्रतिदिन दो घंटे मुख्य सड़क भी जाम की जाएगी। शनिवार व रविवार को अवकाश होने से हड़ताल नहीं होगी। फैसले पर सभी ने एक मत होकर अपनी सहमति जताई है। बार सचिव अमित नेहरा ने बताया कि हड़ताल में टैक्स के अधिवक्ता भी शामिल हो गए हैं। 

गाजियाबाद बार एसोसिएशन का आंदोलन जारी रहेगा
शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन का आंदोलन जारी रहेगा, तब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति की अगुवाई बार एसोसिएशन गाजियाबाद करेगी। इस आंदोलन से संबंधित जो भी निर्णय किया जाएगा, वह सभी को मान्य होगा।

रोहताश्व अग्रवाल द्वारा जारी कोई भी प्रस्ताव अवैध, निष्प्रभावी घोषित माना जाएगा
पश्चिमी उप्र संघर्ष समिति के चेयरमैन रोहताश्व अग्रवाल द्वारा जारी कोई भी प्रस्ताव अवैध, निष्प्रभावी घोषित माना जाएगा। जब तक सभी मांगें पूर्ण नहीं हो जाती हैं, तब तक बार एसोसिएशन गाजियाबाद का आंदोलन जारी है और तब तक पश्चिमी उप्र के सभी 22 जनपद न्यायालय/तहसील के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। टैक्स बार एसोसिएशन भी हड़ताल पर रहेंगे।

Also Read

गाजियाबाद में फिर हड़ताल पर वकील, अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ नारेबाजी

26 Nov 2024 03:53 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में फिर हड़ताल पर वकील, अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ नारेबाजी

वकीलों ने बार अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव अमित नेहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वकीलों के चेंबर बंद करवा दिया। और पढ़ें