बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलने की मांग की। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ने जानकारी दी
Ghaziabad News : कचहरी में वकीलों की हड़ताल जारी, नहीं खुले चेंबर
Dec 06, 2024 00:05
Dec 06, 2024 00:05
- कपिल सिब्बल से मिलेग बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मिलने का मांगा समय
- कपिल सिब्बल ने ली लाठीचार्ज मामले की जानकारी
आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक
आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें गठित की गई दो समितियों के कार्य की जानकारी ली गई। ये दो समितियों में एक सतर्कता समिति और दूसरी टीम इलेक्ट्रानिक मीडिया वाली है। दोनों ही समितियों का गठन सोमवार को किया गया था। बता दें वादकारियों की सुरक्षा के लिए जिला जज ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।
वादकारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाए
जिसमें जिला जज अनिल कुमार ने कहा कि कोर्ट आने वाले वादकारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाए। जिला जज ने कहा कि कुछ लोग वकीलों की वेशभूषा में और कुछ ऐसे ही अदालतों के पास टहल रहे हैं। ऐसे लोगों के द्वारा वादकारियों के साथ मारपीट की गई है। जिससे वादकारियों में भय का माहौल है। आरोप लगाए कि ये लोग कोर्ट में आने वाले वादकारियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सुप्रीम कोर्ट बार अध्यक्ष कपिल सिब्बल से मिले वकील
गाजियाबाद बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल से मिला। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से गाजियाबाद जिला जज की अदालत में हुई लाठीचार्ज की जानकारी दी।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलने की मांग की
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलने की मांग की। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ने जानकारी दी कि मुख्य न्यायाधीश अवकाश पर हैं। मुख्य न्यायाधीश से जल्द मुलाकात कर गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के प्रकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ मुख्य न्यायाधीश से जिला जज के स्थानांतरण की मांग की जाएगी।
Also Read
27 Dec 2024 01:13 AM
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें