Ghaziabad News : लोनी विधायक का बड़ा बयान- 'गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को पुलिसिंग का कोई अनुभव नहीं'

लोनी विधायक का बड़ा बयान- 'गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को पुलिसिंग का कोई अनुभव नहीं'
UPT | गाजियाबाद से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर।

Nov 11, 2024 16:02

बता दें पहले भी लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर बयानबाजी कर चुके हैं। लोनी विधायक और पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र का 36 का आंकड़ा जग जाहिर है।

Nov 11, 2024 16:02

Short Highlights
  • वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर दिया विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिया बयान
  • विधायक पहले भी कई बार पुलिस कमिश्नर पर कर चुके हैं बयानबाजी
  • जिला जज का तबादला कराने को लेकर बताया बड़ी साजिश 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर बवाल में अब लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी कूद चुके हैं। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने वकीलों और जज के विवाद के बीच गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर आरोप लगाया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि जिला जज के तबादला को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी साजिश की है। उनका कहना है कि जिला जज की अदालत में लाठी चार्ज करवाना एक बड़ी सोची समझी साजिश है। 

पुलिस कमिश्नर ने आपसी सामंजस्य की कमी
लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा की पुलिस कमिश्नर ने आपसी सामंजस्य की कमी के चलते जिला जज का तबादला कराने को लेकर बड़ी साजिश रची। विधायक ने कहा कि कचहरी में पुलिस को वकीलों पर लाठी चार्ज की घटना सोची समझी साजिश है।

पुलिसिंग का कोई अनुभव नहीं
यही नहीं विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को पुलिसिंग का कोई अनुभव नहीं है। वह केवल सरकार की छबि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। इस बात की शिकायत विधायक नंद किशोर गुर्जर मुख्यमंत्री योगी से भी मिलकर करेंगे।

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर पहले भी बयानबाजी कर चुके
बता दें पहले भी लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर बयानबाजी कर चुके हैं। लोनी विधायक और पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र का 36 का आंकड़ा जग जाहिर है। लोनी विधायक पुलिस कमिश्नर को हटवाने के लिए सीएम योगी तक से मिल चुके हैं। लेकिन पुलिस कमिश्नर अभी तक गाजियाबाद में ही जमे हुए हैं। 
 

Also Read

देखते-देखते करोड़पति बन गया विनीत पास्टर, 18 हजार रुपये में करता था नौकरी

10 Dec 2024 01:45 AM

मेरठ मेरठ में धर्मांतरण का गजब खेल : देखते-देखते करोड़पति बन गया विनीत पास्टर, 18 हजार रुपये में करता था नौकरी

यूपी के मेरठ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। परतापुर थाना क्षेत्र के शंकरनगर फेज-2 का विनीत पास्टर एक हॉस्पिटल में डेंटिस्ट के पद पर कार्य... और पढ़ें