इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना तौकीर रजा का हाल ही में दिया गया भड़काऊ बयान बवाल का कारण बन गया है। तौकीर रजा ने जयपुर में एक...
तौकीर रजा के बयान पर नरसिंहानंद का पलटवार : महंत यति ने मौलाना को दी चुनौती, कहा- …तुझे कब्र भी नसीब नहीं होगी
Nov 12, 2024 13:26
Nov 12, 2024 13:26
तौकीर रजा के इस बयान के बाद गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद ने उन पर तीखा पलटवार करते हुए खुली चुनौती दी है। यति नरसिंहानंद ने तौकीर रजा को सीधी चेतावनी दी कि वह उस दिन से डरे। जब उनका कोई शिष्य हिंदुओं की कमान संभालेगा और उस दिन तौकीर रजा को "कब्र भी नसीब नहीं होगी।" महंत यति नरसिंहानंद ने रजा पर गुस्से का इज़हार करते हुए कहा, "तू हमें धमकी देने की अपनी औकात नहीं रखता।"
यति नरसिंहानंद का तीखा हमला
महंत यति नरसिंहानंद ने तौकीर रजा पर आरोप लगाया कि उनका बयान भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "मैं तौकीर रजा जैसे लोगों को दो कौड़ी का भी नहीं कह सकता क्योंकि उनके जैसे गद्दारों ने अपने बाप-दादाओं की इज्जत का भी ख्याल नहीं रखा। हमारे पूर्वजों ने जब देश को धर्म के आधार पर विभाजित किया तो उन्होंने तौकीर रजा के पूर्वजों को भारत में रहने दिया लेकिन ऐसा लगता है कि उनके दिमाग में सही तरह से समझाने की कोई कोशिश नहीं की गई।" यति नरसिंहानंद ने आगे कहा, "तुम्हारे पूर्वजों ने सोचा था कि तुम सभी पहले हिन्दू थे और तुम्हारी पीढ़ियाँ हमारे ही परिवार का हिस्सा हैं लेकिन अब तुम्हारे जैसे लोग यह समझने से चूक गए हैं।"
महंत यति ने मौलाना को दी चेतावनी
महंत यति नरसिंहानंद ने तौकीर रजा की धमकी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, "तू कह रहा है कि तेरे नौजवान अगर सड़क पर आ जाएंगे तो हमारी रूह कांप जाएगी। लेकिन मैं कहता हूँ, मौलाना, अब पूरी दुनिया ने इस्लाम का सच जान लिया है। तुम 200 करोड़ होने के बावजूद 90 लाख यहूदियों का भी बाल नहीं उखाड़ पाए, तो हम हिंदू अपनी संख्या में 100 करोड़ से ज्यादा हैं। क्या तुम हमें डराने की सोच रहे हो?" उन्होंने यह भी कहा कि तौकीर रजा को चेतावनी दी कि वह डर उस दिन से रखें, जब उनका कोई शिष्य हिंदुओं की कमान संभालेगा और उस दिन "तौकीर रजा को कब्र भी नसीब नहीं होगी।"
तौकीर रजा की धमकी पर प्रतिक्रिया
महंत यति नरसिंहानंद का यह बयान तौकीर रजा द्वारा मुसलमानों को एकजुट करने और दिल्ली का घेराव करने की धमकी के बाद सामने आया है। तौकीर रजा ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, "हमारे नौजवान बुजदिल नहीं हैं। हम उन्हें कंट्रोल में रखते हैं, लेकिन अगर वे एक बार बाहर आ गए तो तुम लोग उन्हें रोक नहीं पाओगे।" तौकीर रजा का यह बयान मुस्लिम समुदाय को एकजुट करने के संदर्भ में था, जिसे कई पक्षों ने भड़काऊ और विवादास्पद करार दिया है।
Also Read
22 Nov 2024 12:19 PM
एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें