सेवा पखवाड़ा : आयुष्मान भारत योजना के 6 साल पूरे होने पर महिला मोर्चा ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

आयुष्मान भारत योजना के 6 साल पूरे होने पर महिला मोर्चा ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
UPT | गाजियाबाद में चिकित्सा शिविर आयोजन के मौके पर महिला मोर्चा की टीम के साथ सांसद अतुल गर्ग।

Sep 24, 2024 22:43

ये चिकित्सा शिविर सीएचसी (डिस्पेंसरी) ई-65, सेक्टर-09, विजय नगर, सीएचसी मुरादनगर गाजियाबाद और यूपीएचसी महाराजपुर वैशाली में लगाए गए। चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का चेकअप कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा किया गया। 

Sep 24, 2024 22:43

Short Highlights
  • शहर में तीन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
  • पहला सीएचसी डिस्पेंसरी विजय नगर में
  • कुशल डॉक्टरों की टीम ने की लोगों की जांच  
Ghaziabad News : गाजियाबाद में आयुष्मान भारत योजना के छह साल पूरे होने के मौके पर महिला मोर्चा ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर महिला मोर्चा महानगर संयोजिका डा. उदिता त्यागी के नेतृत्व में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क तीन स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।

पहला शिविर कार्यक्रम शहर विधानसभा में
ये चिकित्सा शिविर सीएचसी (डिस्पेंसरी) ई-65, सेक्टर-09, विजय नगर, सीएचसी मुरादनगर गाजियाबाद और यूपीएचसी महाराजपुर वैशाली में लगाए गए। चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का चेकअप कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा किया गया। पहला शिविर कार्यक्रम शहर विधानसभा में सीएचसी विजय नगर में अयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अतुल गर्ग व दूसरा शिविर कार्यक्रम मुरादनगर विधानसभा मे  सीएचसी मुरादनगर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी और तीसरा शिविर कार्यक्रम साहिबाबाद विधानसभा के यूपीएचसी महाराजपुर वैशाली में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, अतिथि संजीव शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए महानगर उपाध्यक्ष
शिविर कार्यक्रम में संयोजिका के रूप में प्रमिला चौधरी, गीता चौधरी, सुमन सती की भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता के लिए महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह, महिला मोर्चा महानगर संयोजिका उदिता त्यागी महामंत्री रेनू  चंदेला, भक्ति सिंह, किरण सिंह, वर्षा हजेला, दीप्ति चौहान, पूनम सिंह , शैली त्यागी, उषा चौधरी, मोनिका वर्मा, नीलम सिंह, पायल खत्री, सुषमा, ममता, बीना और प्रियंका सोलंकी आदि का सहयोग रहा।

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें