तेज बारिश में नगर कोतवाली क्षेत्र में मालीवाडा चौक के पास एक बोर्ड उखड़कर गिर गया। जिसकी चपेट में मुकेश गोस्वामी (55) आ गए। बोर्ड की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई
Ghaziabad News : गाजियाबाद में आंधी तूफान का कहर, उखड़कर गिरा बोर्ड में दबने से एक की मौत
Aug 01, 2024 08:24
Aug 01, 2024 08:24
- गाजियाबाद में मौसम बना आफत
- देर शाम बारिश और आंधी तूफान का कहर
- कांवड़ शिविरों के उड़े टेंट और सामान
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
हादसे की सूचना मिलने पर घायल अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से गाजियाबाद के लोगों का बुरा हाल था। कल बुधवार की शाम से अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और भीषण आंधी तूफान शुरू हो गया।
50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं
गाजियाबाद में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली। आंधी और तूफान की जद में जो भी आया उसको उड़ाकर ले गए। आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश में नगर कोतवाली क्षेत्र में मालीवाडा चौक के पास एक बोर्ड उखड़कर गिर गया। जिसकी चपेट में मुकेश गोस्वामी (55) आ गए। बोर्ड की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा बुधवार रात करीब आठ बजे के आसपास
हादसा बुधवार रात करीब आठ बजे के आसपास हुआ है। हादसे के बाद जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मुकेश के मौत की जानकारी दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकेश पक्का तालाब थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले थे।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें