Ghaziabad RRTS station : गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल फ्राइडेज’ धमाल

गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल फ्राइडेज’ धमाल
UPT | गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर नमो भारत अनप्लग्ड कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बैंड।

Nov 07, 2024 18:12

26 जुलाई, 2024 को “नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज” के इस सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें अभी तक 15 सेशन आयोजित किए गए।

Nov 07, 2024 18:12

Short Highlights
  • शुक्रवार 8 नवंबर को सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस
  • सुरों से समां बांधने वाले बेहतरीन बैंड के साथ नई प्रतिभाएं शामिल
  • कार्यक्रम में पांच बैंड और गायकों द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुतियां 
Ghaziabad RRTS station : 'नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज' सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस (ग्रैंड फिनाले) शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल’ के इस सीजन में सुरों से समां बांधने वाले बेहतरीन बैंड के साथ-साथ नई प्रतिभाएं भी शामिल होंगी।

पांच बैंड और गायकों द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुतियां
दो घंटे के इस खास कार्यक्रम में पांच बैंड और गायकों द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो गाज़ियाबाद स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास अनपेड कॉनकोर्स एरिया में आयोजित होता आ रहा है। सभी लोगों के लिए इसमे प्रवेश निःशुल्क है। जिससे यात्रियों और संगीत प्रेमियों को इस अनूठे कार्यक्रम में लाइव संगीत सुनने का शानदार मौका मिलेगा।

अभिगर्व, जैम-इन-5 के लोकप्रिय बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति
फिनाले में आरकेजीआईटी (ट्रेबल क्लेफ), आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया, अभिगर्व, जैम-इन-5 के लोकप्रिय बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति होगी। इसके अलावा सिंगर निशांत शर्मा भी अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। ‘ट्रेबल क्लेफ’ बैंड में आदित्य मिश्रा, कृष्णा त्यागी, एकांक अवस्थी, आकाश और चिराग दीक्षित शामिल हैं, जबकि ‘अभिगर्व’ में अभिषेक कुंडू और गर्व शर्मा की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया टीम से बादल शर्मा (एचआर कलाकार) और निकिता वर्मा रहेंगे। जैम-इन-5 से देवांश सिन्हा कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। 

सुमधुर आवाज से नए-पुराने गानों की प्रस्तुति
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से सुमित राज रौशन और श्रुति मुस्कान गीत-संगीत से समां बांधेंगे। साथ ही निशांत शर्मा अपनी सुमधुर आवाज से नए-पुराने गानों की प्रस्तुति देंगे। 
26 जुलाई, 2024 को “नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज” के इस सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें अभी तक 15 सेशन आयोजित किए गए। तब से हर शुक्रवार शाम को गायकों और उनके बैंड ने गीत-संगीत से सराबोर करते हुए यात्रियों व लोगों का मनोरंजन किया। 

एनसीआर क्षेत्र के कई स्थानीय कॉलेजों
एनसीआर क्षेत्र के कई स्थानीय कॉलेजों, बैंड द्वारा लाइव कार्यक्रम की विशेषता वाली ये सीरीज गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर हर शुक्रवार शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित की गई जिसमे यात्रियों ने उनकी यात्रा के क्रम मे ही क्वालिटी म्यूजिक का आनंद उठाया।
 

Also Read

हिंडन के मुख्य छठ घाट पर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने आराधना की शुरुआत की

7 Nov 2024 06:31 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : हिंडन के मुख्य छठ घाट पर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने आराधना की शुरुआत की

शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने 12 घंटे की अनवरत आराधना की शुरुआत की। इसी के साथ हिंडन तट का पूजा घाट लेजर रोशनी से जगमगा उठा। और पढ़ें