Ghaziabad News : नववर्ष 2025 की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें- श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

नववर्ष 2025 की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें- श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
UPT | श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि नववर्ष 2025 की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा के साथ करें

Dec 31, 2024 14:54

यह साल मंगलमय और समृद्धिदायक साबित होगा। उनकी कृपा से जीवन के सारे विघ्न दूर होंगे और सुख.शांति की प्राप्ति होगी।  

Dec 31, 2024 14:54

Short Highlights
  • नया वर्ष 2025 बुधवार से शुरू हो रहा है
  • बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है
  • 30 मार्च से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 
Ghaziabad News : गाजियाबाद श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि नववर्ष 2025 की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा के साथ करें। नया वर्ष बुधवार से शुरू हो रहा है।

पूरे वर्ष भगवान गणेश की कृपा
उन्होंने बताया​ कि हिंदू नववर्ष तो 30 मार्च से शुरू होगा। लेकिन जो लोग अंगेजी नववर्ष मनाते हैं उन्हें इस बार नए वर्ष की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से करनी चाहिए। इससे उन पर पूरे वर्ष भगवान गणेश की कृपा बनी रहेगी। महाराजश्री ने कहा कि नए साल की शुरुआत बुधवार के पवित्र दिन से होगी।

पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति
इस दिन गणेश भगवान की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए व्रत करना बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। धार्मिक मान्यता है नए साल की शुरुआत गणेश भगवान की पूजा के साथ करने नया साल खुशियां लेकर आएगा। साथ ही घर में माता लक्ष्मी जी वास होगा,ि जिससे आर्थिक तंगी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। भगवान गणेश की पूजा करने से हर प्रकार की विपत्ति या आर्थिक संकट दूर हो जाता है।

यह साल मंगलमय और समृद्धिदायक
ऐसे में  नए साल 2025 की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से यह साल मंगलमय और समृद्धिदायक साबित होगा। उनकी कृपा से जीवन के सारे विघ्न दूर होंगे और सुख.शांति की प्राप्ति होगी।  नए साल के पहले दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण कर ॐ गण गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद भगवान की आरती गाएं व भगवान को मोदक, लड्डू और फल का भोग लगाएं।

Also Read

2025 में टीबी हारेगा...बागपत जीतेगा

3 Jan 2025 10:02 AM

बागपत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान : 2025 में टीबी हारेगा...बागपत जीतेगा

जनपद में 1000 निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य दिया उन्होंने कहा इसमें निजी चिकित्सालय की भी भूमिका मुख्य है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को टीवी के पांच मैरिज गोद लेने के लिए निर्देशित किया। और पढ़ें