गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : पहले दिन नहीं खुला नामांकन का खाता, आज नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन

पहले दिन नहीं खुला नामांकन का खाता, आज नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन
UPT | गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुस्त पुलिस व्यवस्था।

Oct 19, 2024 22:17

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

Oct 19, 2024 22:17

Short Highlights
  • एडीएम कोर्ट के बाद तैनात रही भारी संख्या में पुलिस
  • बसपा प्रत्याशी सहित नौ ने खरीदा नामांकन पत्र
  • 11 बजे से तीन बजे तक होगी नामांकन प्रक्रिया
Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहल दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। पहले दिन नौ नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। पहले दिन बसपा प्रत्याशी और परमार्थ सेवा समिति के चेयरमैन व समाजसेवी वीके अग्रवाल ने गाजियाबाद सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान एडीएम सिटी कोर्ट में बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एडीएम सिटी कार्यालय के बाहर बेरिकेट्स लगाए गए हैं। नामांकन कक्ष में प्रवेश से लेकर बाहरी परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने संभाली हुई थी।

दलों ने नहीं घोषित किए प्रत्याशी
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद की पार्टी असपा और बसपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। जबकि भाजपा और कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस और सपा गठबंधन के बाद अब गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। गाजियाबाद विधानसभा सीट सपा ने कांग्रेस को दी है।

बसपा सहित इन नौ प्रत्याशियों ने प्राप्त किए नामांकन फार्म
विधानसभा सामान्य निर्वाचन उपचुनाव-2024 के मद्देनज़र जनपद गाजियाबाद की 56-विधानसभा सदर हेतु 18 अक्टूबर 2024 को 06-विक्रय फार्म खरीदे गए और कुल 9-चालान फार्म प्राप्त किए गये। जिसमें विजय कुमार अग्रवाल पुत्र बृज किशोर अग्रवाल निर्दलीय, शमशेर राणा पुत्र रामपाल राणा निर्दलीय,  सत्यपाल चौधरी पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह आजाद समाज पार्टी, आकाश गर्ग पुत्र  परमानंद गर्ग निर्दलीय,  परमानंद गर्ग पुत्र  गंगा चरण गर्ग पार्टी बसपा,  रवि कुमार पांचाल पुत्र रोशन लाल सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा चालान जमा कर विक्रम फार्म खरीदा एवं अशोक शर्मा पुत्र बीपी शर्मा निर्दलीय,  मिथुन जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल निर्दलीय व  चरण सिंह पुत्र श्री बलुवाराम रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा चालान फार्म खरीदा गया।  इस प्रकार 01 राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी, 03 राज्यीय पार्टी प्रत्याशी व 05 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा फार्म खरीदे गये। जिसमें से 06 प्रत्याशियों के द्वारा चालान जमा कर विक्रम फार्म प्राप्त किया गया और 03 प्रत्याशियों के द्वारा चालान फार्म प्राप्त किए गए। 

Also Read

गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में

23 Nov 2024 10:45 AM

गाजियाबाद Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में

वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।  और पढ़ें