गाजियाबाद में बुजुर्ग मतदाता काफी अच्छी संख्या में हैं। वोटर लिस्ट के मुताबिक जिले में चार मतदाता 110 से 119 साल की कैटेगरी में हैं। जबकि इससे अधिक यानी 120 साल से अधिक उम्र की कैटेगरी में जिले में 14 मतदाता हैं।
Lok Sabha Election 2024 : गाजियाबाद में प्रत्याशियों को बुजुर्गों से लेना होगा आर्शीवाद, 110 साल की अम्मा भी डालेंगी वोट
Mar 01, 2024 15:14
Mar 01, 2024 15:14
- लोकसभा चुनाव में 110 वर्ष की उम्र के 4 मतदाता, 120 साल के 14 मतदाता करेंगे मतदान
- 100 से 109 साल के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 4,766
- 60 से 69 साल के 2,44 392 मतदाता इस बार सभी प्रत्याशी के लिए अहम
100 साल से अधिक की उम्र के सबसे अधिक मतदाता साहिबाबाद में
गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट पर 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या भी काफी अच्छी खासी है, जो किसी भी उम्मीदवार को जिताने और हराने का दाम रखते हैं। गाजियाबाद में 100 से अधिक की उम्र के मतदाताओं की संख्या 403 है। साहिबाबाद विधानसभा में 100 वर्ष से 109 साल के मतदाताओं की संख्या 169 है। इनमें 87 पुरूष और 82 महिला बुजुर्ग मतदाता हैं।
110 उम्र के अधिक बुजुर्ग भी बनेंगे मतदान के भागीदार
वैसे तो किसी भी अच्छे काम में सफलता हासिल करने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूरी होता है। आगामी लोकसभा चुनाव में 110 साल के बुजुर्गों का वोट भी अहम साबित होगा। चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची के मुताबिक जिले में चार मतदाता 110 से 119 साल की कैटेगरी में हैं। जबकि इससे अधिक यानी 120 साल से अधिक उम्र की कैटेगरी में जिले में 14 मतदाता हैं। जिनमें सबसे अधिक सात, तीन महिला और चार पुरूष साहिबाबाद में हैं। इसके बाद इसी उम्र कैटेगरी में 3 पुरूष और एक महिला मतदाता मोदीनगर में हैं।
Also Read
20 Nov 2024 06:41 PM
मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को सील कर कड़ी सुरक्षा में गोविंदपुरम अनाज मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा दिया गया। और पढ़ें