पिछले सप्ताह से प्याज और टमाटर के दाम में वृद्धि हुई है। प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। टमाटर भी गाजियाबाद सब्जी मंडी में 50 से 60 रुपये किलो है।
Ghaziabad Sabji Mandi Bhav : रुलाने लगी प्याज...टमाटर हुआ लाल, जाने आज गाजियाबाद सब्जी मंडी का भाव
Sep 07, 2024 21:01
Sep 07, 2024 21:01
- गाजियाबाद में प्याज का भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम
- टमाटर सब्जी मंडी में बिक रहा 60 रुपये प्रति किलोग्राम
- सब्जियों पर महंगाई ने लोगों ने जेब पर डाला असर
फुटकर सब्जी विक्रेता 80 रुपये किलोे बेच रहे
इसी प्याज को फुटकर सब्जी विक्रेता 80 रुपये किलोे बेच रहे हैं। चार दिन पहले प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो थी। प्याज के दाम में एकदम से 40 रुपये का उछाल आया है। टमाटर-प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण लोगों ने खरीदना ही छोड़ दिया है।
बारिश के चलते महंगी हो गई प्याज
सब्जी मंडी में प्याज के थोक विक्रेता श्यामलाल ने बताया कि गाजियाबाद में अधिकांश प्याज महाराष्ट्र से आती है। महाराष्ट्र में बारिश के कारण प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते प्याज के दाम बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह से प्याज और टमाटर के दाम में वृद्धि हुई है। प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। टमाटर भी गाजियाबाद सब्जी मंडी में 50 से 60 रुपये किलो है। सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कई लोग तो सिर्फ भाव सुनकर आगे बढ़ जाते हैं। पिछले साल अगस्त के अंत तक प्याज की कीमत 30 से 40 रुपये किलो थी। जबकि टमाटर 20 से 30 रुपये किलो खूब बिका था।
अन्य सब्जियों के दाम में भी आया उछाल
सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। अन्य सब्जियों की कीमत भी काफी बढ़ गई है। लहसुन 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है। कश्मीरी मिर्च बाजार 100 रुपये प्रति किलो है। इसके अलावा गोभी, बैगन, तोरी और परवल के दाम भी बढ़ गए हैं। सब्जियों के भाव का सीधा प्रभाव लोगों के रोजमर्रा के बजट पर पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि ऊपर से ही टमाटर-प्याज थोक भाव में महंगा मिल रहा है।
गाजियाबाद में सब्जियों के दाम (प्रति किलो के हिसाब से)
सब्जी एक हफ्ते पहले मौजूदा कीमत
प्याज 40 80
टमाटर 30 60
बैगन 40 60
तोरी 40 60
आलू 25 30
गोभी 100 120
लौकी 20 30
हरी मिर्च 120 120
शिमला मिर्च 80 100
हरी धनिया 100 150
Also Read
1 Jan 2025 05:35 PM
फेमस यूट्यूबर राजीव कुमार उर्फ राजवीर सिसोदिया पुत्र सुखबीर सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद ने थाना फेज-3 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 16 दिसंबर की रात करीब 11:00 बजे वह अपनी जगुआर कार... और पढ़ें