Ghaziabad News : नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों का मिलेगी स्मार्ट लॉकर की सुविधा

नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों का मिलेगी स्मार्ट लॉकर की सुविधा
UPT | गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा।

Jan 23, 2025 19:45

लॉकर में सिक्यूरिटी के लिए एक्सेस कोड दिया जाएगा, ताकि कोई और लॉकर को न खोल सके। इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने व बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा।

Jan 23, 2025 19:45

Short Highlights
  • नमो भारत के सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे स्मार्ट लॉकर
  • प्रतिघंटा बेहद कम खर्च से लॉकर सुविधा का उठा सकेंगे लाभ
  • लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डीटेल डाल कर एकाउंट बनाना होगा
Namo Bharat Train : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संचालित खंड में यात्रियों के लिए अब स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे यात्री प्रतिघंटा की दर पर बेहद कम खर्च से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस क्रम मे साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों के लिए आरंभ हो गयी है। खास बात यह है कि इन लॉकर्स का उपयोग यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मँगवाने के लिए भी कर सकते हैं।

डीटेल डाल कर एकाउंट बनाना होगा
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डीटेल डाल कर एकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं। स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्माल, मीडियम और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है।

स्मार्ट लॉकर में एक से 6 घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक
इस स्मार्ट लॉकर में एक से 6 घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प दिया गया है। लॉकर बुक करने के लिए समय और लॉकर साइज़ का चयन करना अनिवार्य होता है। यात्री अपनी ज़रूरत के मुताबिक लॉकर का साइज़ चुन कर लॉकर बुकिंग की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं। यात्री इस सुविधा के लिए भुगतान यूपीआई के जरिए कर सकते हैं। 

लॉकर के साइज़ के हिसाब से प्रतिघण्टा अतिरिक्त शुल्क
अगर किसी यात्री का सामान लॉकर बुकिंग टाइम से ज्यादा समय तक लॉकर में रहता है, तो लॉकर से सामान निकालने के लिए लॉकर के साइज़ के हिसाब से प्रतिघण्टा अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

लॉकर को बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर
इसके साथ ही जल्द ही इस लॉकर को बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी उपलब्ध होगी। इस लॉकर को बुक करने के लिए ऐप में यात्रियों को “रेंट ए लॉकर” का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसकी मदद से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्री को उस स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहता है।

यात्री को बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना
इसके साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना है। इस प्रक्रिया के तहत यात्री को ऐप में यह भी बताना होगा की वह लॉकर की सुविधा का लाभ चयनित तिथि पर किस समय उठाना चाहते हैं।

यात्रियों को स्माल लॉकर के लिए 20 रुपए प्रति घंटा
इस सुविधा के लिए यात्रियों को स्माल लॉकर के लिए 20 रुपए प्रति घंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपए प्रति घंटा और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपए प्रतिघण्टा के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान करने बाद लॉकर बुक हो जाएगा। लॉकर के बुक होने पर उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

लॉकर में सिक्यूरिटी के लिए एक्सेस कोड
लॉकर में सिक्यूरिटी के लिए एक्सेस कोड दिया जाएगा, ताकि कोई और लॉकर को न खोल सके। इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने व बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा। यात्री इस लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई- कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे।

सिक्यिटी चेक के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ
अगर की यात्री को ई-कॉमर्स पार्सल मंगाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलिवरी पर्सन को बताना होगा। जब डिलिवरी पर्सन स्टेशन में पहुंचेगा तो वहां पार्सल सिक्यिटी चेक के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलिवरी की जानकारी देनी होगी। इसके बाद डिलिवरी पर्सन को लॉकर में सामान सखने के लिए अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लॉकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा।
 

Also Read

नेता जी देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना चाहते थे - प्रो0 संगीता शुक्ला

23 Jan 2025 09:07 PM

मेरठ Meerut CCSU News : नेता जी देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना चाहते थे - प्रो0 संगीता शुक्ला

कुलपति ने कहा कि आज, हमें नेताजी के विचारों और आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एकजुट होकर अपने देश की उन्नति और विकास में योगदान दें। और पढ़ें