Ghaziabad News : 28 दिसम्बर को पीएम मोदी का गाजियाबाद दौरा प्रस्तावित, आनंद विहार RRTS स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

28 दिसम्बर को पीएम मोदी का गाजियाबाद दौरा प्रस्तावित, आनंद विहार RRTS स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
UPT | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Dec 25, 2024 09:47

एसपीजी ने कहा कि यातायात व्यवस्था का प्लान ऐसा बनाया जाए कि शहर में आमजन को दिक्कत न हो। स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट अतिरिक्त सतर्कता बरते।

Dec 25, 2024 09:47

Short Highlights
  • आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
  • साहिबाबाद से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर जाएंगे आनंद विहार स्टेशन
  • गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पीएम मोदी के दौरे की तैयारी में जुटा
Ghaziabad News : आगामी 28 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद में संभावित दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

वीवीआईपी की सुरक्षा उनके आवागमन को लेकर निर्धारित मार्ग का अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद आगमन के मददेनजर वीवीआईपी की सुरक्षा उनके आवागमन को लेकर निर्धारित मार्ग का अवलोकन खुफिया विभाग द्वारा किया जा रहा है। वीवीआईपी के आगमन के समय निर्धारित सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं।

अराजक तत्वों पर नजर
चप्पे-चप्पे में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा और सोशल मिडिया के माध्यम से शांति, कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर अभी तक पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। संबंधित विभागों को लेकर बैठकें की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित रूट पर साफ-सफाई की कवायद भी तेज हो गई है।

रूट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं
हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को गाजियाबाद आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(एसपीजी) के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस के साथ संपर्क किया है।

हिंडन या 41 वीं वाहिनी पीएसी में हेलीकाप्टर लैंडिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर हिंडन एयरपोर्ट में या फिर 41 वीं वाहिनी पीएसी में उतारा जा सकता है। जहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।  

एसपीजी और स्थानीय इंटेलिजेंसी बनाएगी प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद संभावित दौरे को लेकर एसपीजी और स्थानीय इंटेलिजेंसी ने प्लान बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंडन एयरपोर्ट या 41 वीं वाहिनी पीएसी से सड़क मार्ग द्वारा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। पीएम मोदी के सड़क मार्ग से निकलने के मद्देनजर सड़क के दोनों तरफ एसपीजी ने अच्छी तरह से बैरिकेडिंग कराने को कहा है।

यातायात व्यवस्था का प्लान ऐसा बनाया जाए
एसपीजी ने कहा कि यातायात व्यवस्था का प्लान ऐसा बनाया जाए कि शहर में आमजन को दिक्कत न हो। स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट अतिरिक्त सतर्कता बरते। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन के आसपास के दायरे में रहने वालों का सत्यापन करा लिया जाए। प्रधानमंत्री जिस मार्ग से गुजरेंगे, उसके दोनों तरफ की इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी। एसपीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और उनकी नजर आमजन की गतिविधि पर रहे।

Also Read

आबादी व्यवस्थापन नीति को मिली मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ...

25 Dec 2024 05:07 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा किसान आंदोलन : आबादी व्यवस्थापन नीति को मिली मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ...

गौतमबुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सचिव... और पढ़ें