राहुल गांधी दूसरे की जाति पूछते हैं। अगर कोई उनकी जाति पूछ दिया, तो आगबबूला होते हैं। राहुल गांधी को कड़वी बातें स्वीकार करनी चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ...
Ghaziabad News : प्रमोद कृष्णम ने कहा,'राहुल गांधी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से ले प्रेरणा'
Aug 02, 2024 17:11
Aug 02, 2024 17:11
- पूर्व कांग्रेसी नेता का राहुल गांधी पर जुबानी हमला
- नेशनल हेराल्ड की सभी जानकारियां ईडी से साझा करने की सलाह
- राहुल गांधी को बताया पुरानी पार्टी का ताकतवर नेता
राहुल गांधी को ईडी से डरना नहीं चाहिए
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ईडी से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि रात में राहुल गांधी को ईडी का खौफ सता रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए। जो कि बीमारी में भी जेल के अंदर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।
सनातन को बांटने के लिए उनके पास पैसा कहां से आ रहा
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि सनातन को बांटने के लिए उनके पास पैसा कहां से आ रहा है। उसका सोर्स कहां से है। राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड की सभी जानकारियां ईडी से साझा करनी चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यूपीए सरकार के दौरान हुए तमाम घोटालों का पैसा आखिर कहां गया। अगर राहुल गांधी के दिल में सच्चाई है, तो आप यह सब बता दो। सत्य की हमेशा जय ही होती है। देश को गुमराह मत करिए और सच का सामना करिए।
उनकी जाति पूछ दिया, तो आगबबूला होते हैं
राहुल गांधी दूसरे की जाति पूछते हैं। अगर कोई उनकी जाति पूछ दिया, तो आगबबूला होते हैं। राहुल गांधी को कड़वी बातें स्वीकार करनी चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ। गैंगरेप करने वाला समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी के बगल में बैठा। इस घटना पर सेक्युलरिज्म के सरदार चुप्पी साधे हैं। वे भले राम मंदिर नहीं गए। लेकिन उस गरीब बच्ची के परिवार से मिलने तो चले जा सकते थे। माना कि उन्हें राम मंदिर और भगवान रामलला से नफरत है। लेकिन पीड़ित गरीब बच्ची के दुख में शामिल तो हो जाओ।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें