गाजियाबाद में बढ़ेंगी संपत्ति की कीमतें : सर्किल रेट में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि, प्रस्तावित दरों की सूचना जारी

सर्किल रेट में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि, प्रस्तावित दरों की सूचना जारी
UPT | Ghaziabad Property Rates

Aug 15, 2024 15:21

जिला प्रशासन ने डीएम सर्किल रेट में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया है। इस वृद्धि से संपत्तियों के मूल्य में काफी इजाफा होगा। प्रस्तावित दरों की सूचना जारी...

Aug 15, 2024 15:21

Short Highlights
  • डीएम सर्किल रेट में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव
  • प्रस्तावित दरों की सूचना जारी
  • फ्लैटों की दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 प्रतिशत की वृद्धि
Ghaziabad News : गाजियाबाद में अब संपत्ति खरीदना महंगा होने वाला है। जिला प्रशासन ने डीएम सर्किल रेट में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया है। इस वृद्धि से संपत्तियों के मूल्य में काफी इजाफा होगा। प्रस्तावित दरों की सूचना जारी कर दी गई है और 28 अगस्त तक आपत्तियों को सुना जाएगा। इसके बाद, सर्किल रेट की अंतिम दरें घोषित की जाएंगी।

कहां कितना सर्किल रेट
जानकारी के अनुसार, वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी में आवासीय भूखंड की दर 17,300 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है। इसी तरह, पार्क टाउन और अर्बन होम्स में फ्लैटों के लिए भी यही दरें प्रस्तावित की गई हैं। महिउद्दीनपुर कनावनी में सर्किल रेट 58,000 से 66,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच होगी।

फ्लैटों की दरों में वृद्धि
हाल ही में, फ्लैटों की दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसमें कौशांबी में फ्लैटों की दर 64,000 रुपये से बढ़कर 74,000 रुपये हो गई है। इंदिरापुरम में यह दर 58,000 रुपये से बढ़कर 66,000 रुपये हो गई है। राजनगर एक्सटेंशन में दरें 31,000 रुपये से बढ़कर 35,000 रुपये हो गई हैं। वैशाली में दरें 58,000 रुपये से 66,000 रुपये के बीच पहुंच गई हैं, जबकि वसुंधरा में फ्लैटों की दर 52,000 रुपये से बढ़कर 60,000 रुपये हो गई है।



व्यवसायिक संपत्तियों दरों में वृद्धि
वहीं, व्यवसायिक संपत्तियों की दरों में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। वैशाली और इंदिरापुरम में व्यवसायिक दरें अब 1,08,000 रुपये से बढ़कर 1,22,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गई हैं। अम्बेडकर रोड पर व्यवसायिक संपत्तियों की दर 1,38,000 रुपये से बढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गई है। इसी तरह, आरडीसी क्षेत्र में व्यवसायिक संपत्तियों की दर 1,67,000 रुपये से बढ़कर 1,80,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई है।

कृषि दरों में वृद्धि
इसके अलावा, कृषि दरों में पांच से दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जगजीवनपुर में कृषि भूमि की दर 1.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.14 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर हो गई है। नूरनगर में दरें 13.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.86 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर हो गई हैं। मोरटा में भी कृषि दर 5.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.77 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गई है।

शहर की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे 1500 कैमरे
वहीं, सेफ सिटी योजना के अंतर्गत गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1500 कैमरों को इंटीग्रेट किया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में, करीब 1405 कैमरे अब तक कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ दिए गए हैं। शेष 95 कैमरों को भी आगामी सप्ताह में इंटीग्रेट किया जाएगा। इस परियोजना में जिला प्रशासन, सीएमओ, जिलापूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, प्राइवेट और सरकारी बैंकों, होटल, प्राइवेट शिक्षा संस्थानों, रेस्टोरेंट्स, ऑटोमोबाइल डीलर्स, पुलिस स्टेशन और अन्य संबंधित संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। कैमरे मुख्य मार्गों और चौराहों पर लगाए गए हैं, जिससे शहर की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके।

ये भी पढ़ें- ललितपुर में हवाई अड्डे का सपना होगा साकार : भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी, निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें