राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा
Ghaziabad News : पीएम मोदी के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद और विधायकों ने किया स्वागत
Dec 09, 2024 22:58
Dec 09, 2024 22:58
- दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की पीएम मोदी की अगवानी
प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना
यहां से दूसरे विमान के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए। हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना पर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे सूक्ष्म चर्चा की और हरियाणा के लिए रवाना हो गए।
Also Read
27 Dec 2024 01:13 AM
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें