Ghaziabad News : साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को जल्द होगी स्वच्छ पानी की आपूर्ति

साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को जल्द होगी स्वच्छ पानी की आपूर्ति
UPT | ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट कार्य संबंधी काम की समीक्षा करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक।

Dec 10, 2024 14:20

टीएसटीपी की तकनीकी प्रगति को देखने के लिए ग्रीन म्युनिसिपल बॉड के समस्त कमेटी के सदस्य स्थलीय निरीक्षण कर रिव्यू करेंगे।

Dec 10, 2024 14:20

Short Highlights
  • ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में 
  • साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को जलापूर्ति का ट्रायल 
  • 40 एमएलडी, टीएसटीपी का करेंगे संयुक्त स्थलीय निरीक्षण 
Ghaziabad News : नगर निगम में विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर बैठक हुई। ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के अंतर्गत 40 एमएलडीके टीएसटीपी प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट वाबेग के अग्नि मोहंती प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा प्रस्तुत की गई।

प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में
प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में है। जिसको नगर आयुक्त द्वारा ग्रैप के उपरांत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, बॉड सलाहकार अनुराग, कामाख्या प्रसाद आनंद जलकल विभाग व जेपी सिंह लेखा विभाग से उपस्थित रहे।

सीमित जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश
नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रायल के रूप में साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को सीमित जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। आने आने वाले समय में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए औद्योगिक इकाइयों को जलापूर्ति की सुविधा मिलेगी। टीएसटीपी की तकनीकी प्रगति को देखने के लिए ग्रीन म्युनिसिपल बॉड के समस्त कमेटी के सदस्य स्थलीय निरीक्षण कर रिव्यू करेंगे।

ग्रीन म्युनिसिपल बॉड पोषित प्रोजेक्ट लाभदायक सिद्ध
जनहित में ग्रीन म्युनिसिपल बॉड पोषित प्रोजेक्ट लाभदायक सिद्ध होगा। नगर निगम निरंतर कार्यवाही कर रहा है। नगर आयुक्त द्वारा प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों की रिपोर्ट शासन को भेजने हेतु अपर नगर आयुक्त  अवनींद्र कुमार को निर्देश दिए गए। वबैग कंपनी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्यवाही प्रारंभ करते हुए साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को सीमित जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रदीप साहनी चार्टर्ड अकाउंटेंट भी उपस्थित रहे।

Also Read

दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

27 Dec 2024 01:13 AM

मेरठ भाजपा नेता के रिश्तेदार की मेरठ में हत्या : दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें