Ghaziabad News : जीडीए की कॉलोनियों में रोबोट तकनीक से होगी सीवर की सफाई

जीडीए की कॉलोनियों में रोबोट तकनीक से होगी सीवर की सफाई
UPT | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण।

Jul 14, 2024 02:24

जीडीए रोबोटिक सुपर शकर मशीन खरीदने की योजना बना रहा है। मशीन आ जाने के बाद घंटों का काम सुरक्षित तरीके से चंद मिनटों में होगा

Jul 14, 2024 02:24

Short Highlights
  • ढाई करोड़ की लागत से जीडीए खरीदेगा रोबोटिक सुपर मशीन 
  • सफाईकर्मियों को जान जोखिम में डालकर सीवन में नहीं उतरना पड़ेगा
  • जीडीए की 40 कॉलोनियां, कई कॉलोनी में सीवर लाइन पुरानी 
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अब अपनी कॉलोनियों में सीवर की सफाई रोबोट तकनीक से करवाने की तैयारी में है। इसके लिए विकास प्राधिकरण ढाई करोड़ रुपए की लागत से रोबोटिक सुपर मशीन खरीदेगा। इस मशीन के आ जाने के बाद जीडीए की सभी कॉलोनियों रोबोट तकनीक से सफाई की जाएगी। रोबोट तकनीक से सफाई के बाद जीडीए के सफाई कर्मियों को सीवर में उतरना का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।

कॉलोनियों में सीवर लाइन भी बहुत पुरानी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 40 से अधिक कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों में कुछ कालोनियां ऐसी हैं जो कि 20 साल से अधिक पुरानी हो गई हैं। इन कॉलोनियों में सीवर लाइन भी बहुत पुरानी हो गई है।  इंदिरापुरम, मधुबन-बापूधाम, कोयल एंक्लेव इत्यादी में आए दिन सीवर लाइन ब्लाक होने की समस्या को लेकर लोग जीडीए दफ्तर के चक्कर काटते हैं।

घंटों का काम सुरक्षित तरीके से चंद मिनटों में
सीवर की सफाई के लिए जीडीए के पास एक सुपर शकर मशीन दो जेट मशीनें पहले से हैं। लेकिन सुपर शकर मशीन पिछले कई माह से खराब है। इस समय केवल जेट मशीन के जरिए सीवर सफाई का काम जारी है। इस समस्या से निपटने के लिए ही अब जीडीए रोबोटिक सुपर शकर मशीन खरीदने की योजना बना रहा है। मशीन आ जाने के बाद घंटों का काम सुरक्षित तरीके से चंद मिनटों में होगा। 

Also Read

डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

14 Jan 2025 03:35 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

गाजियाबाद में डेटिंग एप से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसको गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। और पढ़ें