जीडीए रोबोटिक सुपर शकर मशीन खरीदने की योजना बना रहा है। मशीन आ जाने के बाद घंटों का काम सुरक्षित तरीके से चंद मिनटों में होगा
Ghaziabad News : जीडीए की कॉलोनियों में रोबोट तकनीक से होगी सीवर की सफाई
Jul 14, 2024 02:24
Jul 14, 2024 02:24
- ढाई करोड़ की लागत से जीडीए खरीदेगा रोबोटिक सुपर मशीन
- सफाईकर्मियों को जान जोखिम में डालकर सीवन में नहीं उतरना पड़ेगा
- जीडीए की 40 कॉलोनियां, कई कॉलोनी में सीवर लाइन पुरानी
कॉलोनियों में सीवर लाइन भी बहुत पुरानी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 40 से अधिक कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों में कुछ कालोनियां ऐसी हैं जो कि 20 साल से अधिक पुरानी हो गई हैं। इन कॉलोनियों में सीवर लाइन भी बहुत पुरानी हो गई है। इंदिरापुरम, मधुबन-बापूधाम, कोयल एंक्लेव इत्यादी में आए दिन सीवर लाइन ब्लाक होने की समस्या को लेकर लोग जीडीए दफ्तर के चक्कर काटते हैं।
घंटों का काम सुरक्षित तरीके से चंद मिनटों में
सीवर की सफाई के लिए जीडीए के पास एक सुपर शकर मशीन दो जेट मशीनें पहले से हैं। लेकिन सुपर शकर मशीन पिछले कई माह से खराब है। इस समय केवल जेट मशीन के जरिए सीवर सफाई का काम जारी है। इस समस्या से निपटने के लिए ही अब जीडीए रोबोटिक सुपर शकर मशीन खरीदने की योजना बना रहा है। मशीन आ जाने के बाद घंटों का काम सुरक्षित तरीके से चंद मिनटों में होगा।
Also Read
14 Jan 2025 03:35 PM
गाजियाबाद में डेटिंग एप से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसको गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। और पढ़ें