Ghaziabad News : महापर्व छठ को लेकर बाजारों में खरीदारी, महंगाई पर भारी लोकआस्था

महापर्व छठ को लेकर बाजारों में खरीदारी, महंगाई पर भारी लोकआस्था
UPT | गाजियाबाद में महापर्व छठ के मौके पर बाजारों में खरीदारी करतीं महिलाएं

Nov 07, 2024 11:02

छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में मिट्टी के बर्तन कलश, दीया, ढकना, सूप, सुपली आदि अत्यधिक मात्रा में बिक रहा है। एक तरफ महंगाई है तो दूसरी तरफ श्रद्धा और आस्था। लोगों के उमंग को देखकर...

Nov 07, 2024 11:02

Short Highlights
  • गाजियाबाद के बाजारों में रौनक बढ़ी
  • फल और अन्य सामान की खरीदारी
  • पिछले साल की अपेक्षा कई चीजों के बढ़े दाम
Ghaziabad News, Chhath festival 2024 : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों ने खरीदारी की। फलों के साथ नारियल से अर्घ्य के लिए सूप सजाने के लिए सामान की खरीदारी की गई। हालांकि इस बार बाजार में पिछले साल की अपेक्षा महंगाई अधिक है और चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन महंगाई पर लोकआस्था हावी है। महंगाई के बाद भी लोगों में छठ का उत्साह दिखाई दे रहा है। 

बाजारों की रौनक बढ़ी
पुरान बस अडडे के पास सड़कों और बाजारों में पूर्वाचल के लोगों ने खरीदारी की। व्रती बाजारों में फलों एवं छठ पर्व में प्रयुक्त होनेवाले सामान की खरीदारी करते दिखाई दिए। व्रत में शुद्धता का विशेष महत्व है। वसुंधरा, वैशाली, साहिबाबाद और पुराना बस स्टैंड के पास फल, दउरा व सूप की दुकानें लगी हुई हैं। सुबह से बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिला। पीतल के बने बर्तन की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। टोकरी, सूप, नारियल, ईख समेत फलों की खरीदारी लोगों ने की।

पूजन सामग्री की खरीदारी
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की। इस दौरान बाजार से लेकर फुटपाथ पर हर जगह दुकान सजी हुई थी।

महंगाई पर आस्था भारी
छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में मिट्टी के बर्तन कलश, दीया, ढकना, सूप, सुपली आदि अत्यधिक मात्रा में बिक रहा है। एक तरफ महंगाई है तो दूसरी तरफ श्रद्धा और आस्था। लोगों के उमंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार भी महंगाई पर आस्था भारी है। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के बाजारों में देखने को मिला। मिटटी का चूल्हा जो पिछले साल 150 रुपये का था इस बार वो 250 रुपये तक पहुंच गया है।
 

Also Read

शादी के 15 दिन बाद पति से हुआ था विवाद, चल रहा था तलाक का केस

7 Nov 2024 12:05 PM

गौतमबुद्ध नगर जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से महिला ने की आत्महत्या : शादी के 15 दिन बाद पति से हुआ था विवाद, चल रहा था तलाक का केस

जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महिला का शादी के 15 दिन बाद ही पति से झगड़ा हो गया था। और पढ़ें