Ghaziabad News : स्टेंम मॉडल्स से विज्ञान और गणित जैसे विषयों को आसानी से पढ़ा सकेंगे शिक्षक

स्टेंम मॉडल्स से विज्ञान और गणित जैसे विषयों को आसानी से पढ़ा सकेंगे शिक्षक
UPT | गाजियाबाद के राजकीय इंटर कालेज नंदग्राम में कार्यशाला का उद्धाटन करते अतिथिगण।

Nov 16, 2024 15:36

कार्यक्रम मे शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी विस्तार को देखते हुए रोबाटिक्स और ऑटोमैशन के मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया ।

Nov 16, 2024 15:36

Short Highlights
  • शिक्षकों को दी गई स्टेंम मॉडल्स से पढ़ाने से ट्रेनिंग
  • राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम में प्रशिक्षण कार्यक्रम 
  • अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने दी पांच स्कूलों को ट्रेनिंग
Ghaziabad News : गाजियाबाद के राजकीय इण्टर कॉलेज नंदग्राम में सरकारी शिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद के चयनित पांच स्कूलों के विज्ञान व गणित विषय का शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम में संपन्न हुआ।

छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाए जा रहे डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाए जा रहे डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम के बारे में अवगत कराना था। इसमे AIF के स्टेम ट्रेनर सुधीर शर्मा और सुनील कुमार द्वारा प्रत्येक स्कूल में प्रदान किये गए गणित व विज्ञान stem किट को अपने अध्यापन में सम्मलित करने के लिए प्रक्षिशण प्रदान किया गया। जिससे विज्ञान व गणित जैसे कठिन विषयों को स्टेम मॉडल्स द्वारा आसानी से छात्रों को समझाया जा सके।

कार्यक्रम को वित्तीय सहायता
कार्यक्रम को वित्तीय सहायता कोवेस्ट्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी जा रही है। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के तीन जिलों के चयनित 25 राजकीय इंटर कॉलेजो में डिजिटल इक्वलाइजर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गुजरात से आए तकनीकी सहायक स्टेम trainer और AIF team के द्वारा विज्ञान और गणित की स्टेम किट और विभिन्न स्टेम मॉडल की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया।

शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी विस्तार
कार्यक्रम मे शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी विस्तार को देखते हुए रोबाटिक्स और ऑटोमैशन के मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया । इसमें  श्री धर्मेंद्र शर्मा (DIOS Ghaziabad) , श्रीजय सिंह यादव (प्रिंसिपल GIC Nandgram ) और प्रॉजेक्ट लीडर श्री निखिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य व वर्तमान में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
 

Also Read

अलर्ट मोड में गौतम बुद्ध नगर अग्निशमन विभाग, विशेषज्ञों ने किया चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल का दौरा

16 Nov 2024 05:03 PM

गौतमबुद्ध नगर झांसी अग्निकांड की लपटों का नोएडा में असर : अलर्ट मोड में गौतम बुद्ध नगर अग्निशमन विभाग, विशेषज्ञों ने किया चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल का दौरा

झांसी घटना के बाद नोएडा में CFO ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का दौरा किया। विशेषज्ञों की टीम का कहना है कि दौरे का उद्देश्य अस्पताल के अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करना और यह सुनिश्चित करना था और पढ़ें