Ghaziabad news : गाजियाबाद से होकर जाने वाली वंदेभारत समेत दस ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाजियाबाद से होकर जाने वाली वंदेभारत समेत दस ट्रेनें रहेंगी निरस्त
UPT | rail news

Jun 28, 2024 08:48

रेलवे की ओर से इस संबंध में एरिया ऑफिसर व स्टेशन अधीक्षकोें को सूचना भेज दी गई हैं। रेलवे की साइट पर भी इस संबंध में जानकारी अपडेट कर दी गई है ताकि उनको किसी प्रकार की समस्या से दो चार न होना पड़े।

Jun 28, 2024 08:48

Short Highlights
  • चार ट्रेनेंं अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी
  • गाजियाबाद से हरिद्वार जाने के लिए अब बस ही साधन
  • गर्मी की छुटटियों में ट्रेनें निरस्त होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
     
Ghaziabad news : गाजियाबाद से होकर चलने वाली वंदेभारत समेत करीब दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। देवबंद-रूडकी के मध्य ट्रैक के बीच इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते गाजियाबाद से होकर गुजरने वालीं दस ट्रेनें 30 जून से तीन जुलाई तक बंद रहेंगी। वहीं, हरिद्वार बांद्रा टर्मिनल, ओखला देहरादून, वलसाड हरिद्वार, लोकमान्य टर्मिनल ऋषिकेश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से चलेंगी। इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस एक से तीन जुलाई तक सहारनपुर से, लोकमान्य तिलक 27 जून से दो जुलाई तक मेरठ से और हरिद्वार बांद्रा 27 जून से दो जुलाई तक मेरठ से संचालित होंगी।

एरिया ऑफिसर व स्टेशन अधीक्षकोें को सूचना भेज दी गई
इसके साथ ही मुरादाबाद सहारनपुर रूट की नौ ट्रेनों को मेरठ से होकर निकाला जाएगा। रेलवे की ओर से इस संबंध में एरिया ऑफिसर व स्टेशन अधीक्षकोें को सूचना भेज दी गई हैं। रेलवे की साइट पर भी इस संबंध में जानकारी अपडेट कर दी गई है ताकि उनको किसी प्रकार की समस्या से दो चार न होना पड़े। इस बारे में नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि देवबंद रूडकी के बीच नए ट्रैक के साथ इंटरलॉकिंग का काम तेजी से चल रहा है। सुरक्षा के मददेनजर कुछ ट्रेनों को निरस्त, कुछ को रूट बदलकर और कुछ को मेरठ व सहारनपुर से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेन की गई निरस्त
-अहमदाबाद से योगनगरी ऋषिकेश (30 जून से दो जुलाई )
-योगनगरी ऋषिकेश से अहमदबाद(एक से तीन जुलाई)
---------------
हरिद्वार से दिल्ली ( तीन जुलाई तक)
दिल्ली से हरिद्वार(एक जुलाई से तीन जुलाई तक)
------------------
देहरादून से आनंद विहार वंदेभारत(एक से तीन जुलाई)
आनंदविहार से देहरादून वंदेभारत (एक से तीन जुलाई)
--------------
हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनल(एक जुलाई)
बांद्रा टर्मिनल से हरिद्वार(30 जून)
----------------
योगनगरी ऋषिकेश से कोचिवेली (एक जुलाई)
कोचिवेली से योगनगरी ऋषिकेश (28 जून)
 

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें