बदलता उत्तर प्रदेश : विजयनगर जोन में बनेगा तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, शासन से मिली स्वीकृति

विजयनगर जोन में बनेगा तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, शासन से मिली स्वीकृति
UPT | एबीसी सेंटर

Aug 31, 2024 22:31

नंदी पार्क नंदग्राम स्थित एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकरण किया जा रहा है

Aug 31, 2024 22:31

Short Highlights
  • शासन ने स्वीकृत किए दो करोड़ रुपये
  • निराश्रित श्वानों की रोकथाम के लिए होगी कार्रवाई
  • तीसरे एबीसी सेंटर की क्षमता होगी 130 श्वानों की
Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत निराश्रित श्वानों की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही चल रही है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संबंधित विभाग द्वारा नंदी पार्क नंदग्राम स्थित एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकरण किया जा रहा है।

40 श्वान प्रतिदिन ऑपरेट करने की
बढ़ती शिकायतों के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा दूसरे एबीसी सेंटर का कार्य शुरू कराया गया। जिसकी क्षमता 40 श्वान प्रतिदिन ऑपरेट करने की है। जिसका कार्य सिटी जोन अंतर्गत नए बस अड्डे के पीछे चल रहा है। लगभग एक करोड़ 85 लाख की लागत से एबीसी केंद्र बनाया जा रहा है। 15 फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण होना अनुमानित है। जिससे शहर को निराश्रित श्वानों की रोकथाम पर कार्यवाही होने से राहत मिलेगी।

शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि विजयनगर जोन अंतर्गत शहर का तीसरा एबीसी सेंटर बनाने हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है। जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। निराश्रित श्वानों की रोकथाम के लिए अधिक तेजी से कार्यवाही होगी। तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत डॉग केयर सेंटर की स्थापना रहेगी।

प्रिपेयर रूम, ऑपरेशन थिएटर, रूम मेडिकल स्टोर और शौचालय
दो करोड़ 43 लाख की लागत से इस केंद्र को बनाया जाएगा। जिसमें 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के अंतर्गत सुविधा को देखते हुए एबीसी केंद्र बनाया जाएगा। मेडिसिन रूम, सृजन रूम, प्रिपेयर रूम, ऑपरेशन थिएटर, रूम मेडिकल स्टोर, शौचालय व अन्य  आवश्यकतानुसार केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शहर के लिए काफी लाभदायक
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शहर के लिए काफी लाभदायक रहेगा। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही निविदा व अन्य कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। विजयनगर जोन अंतर्गत विकास के अनेकों कार्य हो रहे हैं। जिससे क्षेत्र के निवासियों में काफी रहता है।

तीसरा डॉग केयर सेंटर की स्थापना सिद्धार्थ विहार विजयनगर के अंतर्गत होगी। इसके निर्माण हेतु शीघ्र ही कार्य दायी संस्था को नामित किए जाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा डॉ. अनुज उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी व संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं। तीसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के निर्माण के उपरांत लगभग 130 श्वान प्रतिदिन की कार्यवाही प्रारंभ होगी जिससे शहर को लाभ मिलेगा।

Also Read

लेडी डॉन काजल खत्री गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड के कहने पर रचा था पूरा खेल

18 Sep 2024 07:18 PM

गौतमबुद्ध नगर सूरजमान हत्याकांड का खुलासा : लेडी डॉन काजल खत्री गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड के कहने पर रचा था पूरा खेल

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नोएडा में एयरलाइंस क्रू मेंबर की हत्या के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया गया है... और पढ़ें