बेकाबू आग और उसकी भयावहता देखकर वो वापस लौट आए। मोहल्लेवासियों के शोर शराबा होने पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गाजियाबाद में बड़ा हादसा : घर में लगी आग, तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जले
Jan 19, 2025 16:05
Jan 19, 2025 16:05
- लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क में हादसा
- दो मंजिल मकान में लगी भीषण आग
- बच्चों और महिला को बाहर निकलने का नहीं मिला मौका
छह बजे दो मंजिला मकान में भीषण आग
गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क में रविवार सुबह छह बजे दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। मकान में लगी आग की चपेट में आने से तीन बच्चे जीशान, शान और अयान के अलावा उनकी मां गुलबाहर की मौत हो गई।
शाहनवाज के बेटे जान ने छत से कूदकर जान बचाई
घटना में शाहनवाज, उसकी पत्नी आयशा, शाहनवाज के बेटे जान ने छत से कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और शवों को कमरे से बाहर निकाला है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
दोनों भाई कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं
मूल रूप से मवाना मेरठ के रहने वाले शाहनवाज और शमशाद लोनी के कंचन पार्क में पिछले कई साल से रह रहे हैं। दोनों भाई कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं। शाहनवाज के परिवार में पत्नी गुलबहार दो बच्चे जीशान और अयान हैं।
शमशाद के परिवार में उसकी पत्नी आयशा और दो बच्चे शान और जान हैं। सभी आठ लोग चार मंजिल मकान में रहते हैं। शनिवार रात सभी लोग चौथी मंजिल में दो अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे।
पूरे मकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया
सुबह तीसरी मंजिल में आग लग गई। आग लगने पर पूरे मकान में धुआं फैल गया। आग का धुआं फैलने पर शाहनवाज, शाहनवाज की पत्नी आयशा, शाहनवाज के बेटे जान ने पड़ोसी की छत से कूद कर जान बचाई। इसके बाद आग बेकाबू हो गई और उसने पूरे मकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इससे आग में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। । इस पर दोनों भाई फिर वापस अंदर घुसने का प्रयास करने लगे।
डीसीपी ग्रामीण मौके पर
बेकाबू आग और उसकी भयावहता देखकर वो वापस लौट आए। मोहल्लेवासियों के शोर शराबा होने पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के साथ मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग में झुलसकर जान पुत्र शमशाद (4), आयशा पत्नी शमशाद (30) घायल हो गए हैं। जबकि गुलबहार पत्नी शाहनवाज (32), शान पुत्र शमशाद (8), जीशान पुत्र शाहनवाज (7), और अयान पुत्र शाहनवाज (4) की मौत हो गई है।
पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जान पुत्र शमशाद (4), आयशा पत्नी शमशाद (30) बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। जबकि गुलबहार पत्नी शाहनवाज (32), शान पुत्र शमशाद (8), जीशान पुत्र शाहनवाज (7), और अयान पुत्र शाहनवाज (4) की मौत हो गई है।
Also Read
19 Jan 2025 05:35 PM
नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक नया कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स भारत सरकार की पहल के तहत शुरू किया गया है... और पढ़ें