Luknow News : राजधानी में बनेंगे 12 नए विद्युत उपकेंद्र, 12 लाख आबादी को मिलेगी बेहतर बिजली

राजधानी में बनेंगे 12 नए विद्युत उपकेंद्र, 12 लाख आबादी को मिलेगी बेहतर बिजली
UPT | राजधानी में बनेंगे 12 नए बिजली उपकेंद्र।

Jan 19, 2025 17:59

राजधानी में करीब एक दर्जन नए बिजली उपकेंद्र बनने जा रहे हैं। इन प्रस्तावों को शासन को भेज दिया गया है, जिन्हें हरी झंडी मिलना तय है। 

Jan 19, 2025 17:59

Lucknow News : राजधानी में उपभोक्ताओं को आगामी गर्मी में 24 घंटे बेहतर बिजली देने के लिए कागजों पर की गई तैयारियों को अब धरातल पर लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी जोन के मुख्य अभियंताओं ने अपने अधिशासी अभियंताओं से नए बिजली उपकेंद्रों के प्रस्ताव मांगे थे। राजधानी में करीब एक दर्जन नए बिजली उपकेंद्र बनने जा रहे हैं। इन प्रस्तावों को शासन को भेज दिया गया है, जिन्हें हरी झंडी मिलना तय है। 

ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही 
इसके अलावा एक दर्जन से अधिक बिजली उपकेंद्र चुने गए हैं, जहां पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जहां पांच एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) के ट्रांसफार्मर लगे हैं, उसे दस एमवीए का किया जा रहा है। इससे करीब चार लाख की आबादी लाभान्वित होगी। सब कुछ सही रहा तो आने वाले कुछ महीनों में 12 लाख उपभोक्ता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।



अमौसी जोन में बनेंगे पांच उपकेंद्र
बिजली विभाग वर्ष 2025-2026 में अमौसी जोन के अंतर्गत पांच नए बिजली उपकेंद्र बनाने जा रहा है। इन उपकेंद्रों के निर्माण से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की आबादी को बेहतर बिजली मिल सकेगी। इनमें मोहनलालगंज के बक्कास और सिसेंडी में भी नए उपकेंद्र शामिल होंगे। इसके अलावा, सरोजनीनगर स्थित इलेक्ट्रिसिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ईटीआई) परिसर में भी एक नया बिजली उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा।

राजाजीपुरम-गोमती नगर में बनेंगे नए उपकेंद्र
इसी तरह एफसीआई और एलडीए कालोनी में भी बिजली उपकेंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। वहीं राजाजीपुरम और गोमती नगर में तीन नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, इंदिरा नगर सेक्टर 25 बिजली उपकेंद्र और कल्याणपुर बिजली उपकेंद्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता को पहले ही बढ़ाया जा चुका है। इसके अलावा अमराई गांव में नया उपकेंद्र प्रस्तावित है। 

बड़ी आबादी को मिलेगी बेहतर बिजली
अमौसी जोन के मुख्य अभियंता रजत जुनेजा के मुताबिक, अमौसी जोन में वर्ष 2025-2026 के बिजनेस प्लान के तहत पांच नए बिजली उपकेंद्रों के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। इन उपकेंद्रों के निर्माण से बड़ी संख्या में आबादी को बेहतर बिजली मिलेगी। इसके अतिरिक्त सात से आठ विभिन्न स्थानों पर पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। जिससे अधिक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे। 

Also Read

लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम का शानदार प्रदर्शन, चार ब्रॉन्ज मेडल चटका

19 Jan 2025 08:23 PM

लखनऊ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप : लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम का शानदार प्रदर्शन, चार ब्रॉन्ज मेडल चटका

लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। और पढ़ें