Ghaziabad News : गाजियाबाद क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के उपचुनाव की समय सारिणी घोषित, 8 अगस्त को होगी मतगणना

गाजियाबाद क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के उपचुनाव की समय सारिणी घोषित, 8 अगस्त को होगी मतगणना
UPT | बैठक लेते जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह।

Jul 17, 2024 02:48

उप निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जाँच करने, उम्मीदवारी वापस लेने, प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा।

Jul 17, 2024 02:48

Short Highlights
  • 6 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान 
  • 24 जुलाई नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 
  • नामांकन पत्रों का विक्रम 18 जुलाई से होगा शुरू 
Ghaziabad by elections : राज्य निर्वाचन आयोग उप्र के आदेशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) गाजियाबाद ने जनपद की क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर उपनिर्वाचन संबंधी निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराए जाने का निर्देश दिया है। 

नामांकन दाखिल की अंतिम तारीख 22 जुलाई 
जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम तिथि व समय-22 जुलाई, 2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय- 23 जुलाई, 2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय-24 जुलाई, 2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय-24 जुलाई, 2024 (अपराहन 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनाँक व समय- 06 अगस्त, 2024 (प्रातः 7:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक), मतगणना का दिनाँक व समय-08 अगस्त, 2024 (प्रातः 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) प्रस्तावित है।

18 जुलाई से नामांकन पत्रों का विक्रय 
निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए दिनाँक 18.07.2024 को सार्वजनिक सूचना निर्गत करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को तत्काल भेजेंगे। इस निर्वाचन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। इससे सम्बन्धित गांवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा। उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किये जाने के दिनाँक अर्थात 18.07.2024 से नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा।

निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय से घोषित
उपर्युक्त उप निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जाँच करने, उम्मीदवारी वापस लेने, प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा। उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

यूपी बनेगा अंतरराष्ट्रीय हब, यमुना सिटी के औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

21 Nov 2024 05:00 PM

गौतमबुद्ध नगर जेवर एयरपोर्ट के पास बसेंगे चार देशों के शहर : यूपी बनेगा अंतरराष्ट्रीय हब, यमुना सिटी के औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

जेवर एयरपोर्ट के पास चार देशों के शहर बसने की तैयारी है। अमेरिकी सिटी फाइनल होने के बाद जापान और दक्षिण कोरिया भी अपने शहर विकसित करने का प्रस्ताव दे चुके हैं। और पढ़ें