सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनों के पहिए आठ दिन बाद थम जाएंगे। कोहरे के कारण एक दिसंबर 2024 से लेकर दो मार्च 2025 तक कई ट्रेनों का संचालन नहीं होगा...
रेलवे ने 16 ट्रेनों के संचालन पर लगाया ब्रेक : 1 दिसंबर से रेल यात्रा पर पड़ेगा असर, देखें लिस्ट...
Nov 21, 2024 18:02
Nov 21, 2024 18:02
कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी
दरअसल, सर्दियों में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती है और लोको पायलट को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप ट्रेनों में देरी का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त पांच घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पौने दो घंटे, दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक घंटे और दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। 1 दिसंबर से जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना, बरौनी, टाटानगर, ऋषिकेश, डिब्रुगढ़, लालकुआं एक्सप्रेस जैसी 16 ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया जाएगा।
इन ट्रेनों का संचालन रहेगा बंद
- 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2025 तक
- 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
- 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
- 14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक
- 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक
- 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक
- 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
- 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस चार दिसंबर से दो मार्च तक
- 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी
- 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
- 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक
- 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक
- 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 26 फरवरी तक
- 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
Also Read
21 Nov 2024 07:13 PM
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ... और पढ़ें