सुबह पानी न आने से दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कताें का सामना करना पड़ा। मोदीनगर एक्सईएन दुर्गेश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर में खराबी के कारण आपूर्ति बाधित
Ghaziabad News : 15 घंटे गायब रही गाजियाबाद में बिजली, पानी को तरस गई 30 हजार की आबादी
Jan 07, 2025 14:31
Jan 07, 2025 14:31
- शहर में बिजली व्यवस्था हुई धड़ाम
- हर रोज आठ से 12 घंटे की बिजली कटौती
- जिला कारागार सहित कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे
ठंड में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान
ठंड में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार 8 से 12 घंटे बिजली कटौती हो रही है। सोमवार को लालकुआं पारेषण इकाई से जुड़ी हाईटेंशन लाइन में खराबी आने से 15 घंटे बिजली कटौती हुई। इससे पहले रविवार को करीब 12 घंटे और शनिवार को आठ घंटे कटौती हुई थी।
इसी लाइन में खराबी आई थी
लोगों का कहना है कि 12 किमी लंबी इस लाइन में लगभग हमेशा खराबी आती है। कई योजनाओं के तहत बिजली सुधार के लिए कार्य कराया है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। रविवार को भी इसी लाइन में खराबी आई थी।
बिजली कटौती से कारागार सहित ये इलाके अंधेरे में
एचआरएम बिजलीघर से जुड़े जिला कारागार, आध्यात्मिकनगर, रफीकाबाद, भूड़गढ़ी औद्योगिक क्षेत्र, रेलवे स्टेशन रोड, मसूरी, नेशनल हाईवे 9, मसूरी मेन मार्केट, ताज कालोनी, मुगल गार्डन, सोनी एंक्लेव, जाफर काॅलोनी, एमजी रोड, जाकिर काॅलोनी आदि समस्त कॉलोनी के 30-35 हजार उपभोक्ता अंधेरे में रहे।
इन इलाकों में अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं।
पानी के लिए हुई समस्या
उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली न होने से पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रात नौ बजे से ही कटौती के चलते इनवर्टर भी पूरी तरह से ठप हो गए। सुबह पानी न आने से दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कताें का सामना करना पड़ा। मोदीनगर एक्सईएन दुर्गेश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर में खराबी के कारण आपूर्ति बाधित हो गई थी। खराबी खोजने के लिए टीम लगाई गई थी। बिजली आपूर्ति दुरुस्त करा दी गई है।
Also Read
8 Jan 2025 03:25 PM
भारतीय जनता पार्टी ने मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी है। बुलंदशहर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बने कृष्णपाल सिंह, जबकि जिला प्रतिनिधि पद पर विनय अग्रवाल का चयन हुआ। और पढ़ें