ग्रेप की सख्त पाबंदियां हटने के बाद गाजियाबाद में हवा फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि, बारिश से इसमें कुछ सुधार हुआ है।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में बारिश से बदला मौसम, आज बूंदाबांदी की संभावना
Dec 09, 2024 23:10
Dec 09, 2024 23:10
- बारिश से बढ़ गई वातावरण में गलन
- आने वाले दिनों में शीतलहर तेज होने के आसार
- बारिश से कम हो गया दो डिग्री तापमान
हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है
मौसम विभाग ने आज सोमवार को गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है। इसके साथ शीतलहर तेज होने के आसार हैं। गाजियाबाद और दिल्ली और एनसीआर में रविवार देर शाम बारिश से तापमान गिर गया है। ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की धूप खिली हुई है।
आज दिन में मौसम साफ रहेगा
आज दिन में मौसम साफ रहेगा। शाम का बारिश की संभावना है। गाजियाबाद व नोएडा में रविवार को देर शाम 6 से 7 बजे के बीच बारिश हुई। इससे तापमान 2-3 डिग्री गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान व उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ का असर गाजियाबाद और एनसीआर के मौसम पर पड़ रहा है। आज सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है।
एक्यूआई में सुधार की बढ़ी उम्मीद
ग्रेप की सख्त पाबंदियां हटने के बाद गाजियाबाद में हवा फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि, बारिश से इसमें कुछ सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को गाजियाबाद का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 रहा। जो खराब श्रेणी में है। एक दिन पहले यानी शनिवार को एक्यूआई 233 था।
Also Read
27 Dec 2024 01:13 AM
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें