पतला निवाडी में सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान में साप्ताहिक बंदी गुरुवार को होगी। इसी के साथ सभी नाईयों एवं केश प्रसाधन की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी।
Ghaziabad News : नए साल 2025 के पहले दिन से गाजियाबाद में साप्ताहिक बंदी के नए आदेश लागू
Dec 31, 2024 21:23
Dec 31, 2024 21:23
- डीएम ने वर्ष 2025 के लिए जारी किए साप्ताहिक बंदी आदेश
- रविवार में बंद रहा करेंगी मशीनरी मर्चेंट की दुकानें
- सातों दिन दुकान खोलने वालों को जमा करना होगा अतिरिक्त शुल्क
इन इलाकों में मंगलवार को रहेंगी साप्ताहिक बंदी
जिसमें नगर निगम गाजियाबाद/नगर पालिका खोडा की सीमा के अन्तर्गत स्थित समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (राजनगर, आरडीसी, संजयनगर, गोविन्दपुरम्, शास्त्रीनगर नेहरूनगर, अम्बेडकर रोड, कविनगर, नवयुग मार्केट, घण्टाघर, तुराबनगर, रमतेराम रोड, रेलवे/बजरिया, लोहियानगर, मेरठ रोड, जी०टी०रोड, विजयनगर, मोहननगर, राजेन्द्र नगर, (दिल्ली सीमा तक), साहिबाबाद, वसुन्धरा, वैशाली, कौशाम्बी, इन्दिरापुरम् खोडा तथा अन्य क्षेत्र जो ऊपर उल्लिखित नहीं है।), गाजियाबाद के सभी नाईयों एवं केश प्रसाधन की दुकानें।, जनपद गाजियाबाद स्थित सम्त ज्वेलरी एवं आभूषण की दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगी।
रविवार को यहां पर रहेंगी साप्ताहिक बंदी
जिले की सभी मशीनरी मर्चेन्ट की दुकानें, नवयुग मार्केट में स्थित थोक विक्रेता, लोहा व्यापारी, फोटो स्टेट की दुकानें तथा मैन्युफैक्चर इण्डस्ट्रीज, किराना मण्डी रामनगर में स्थित किराना की दुकानें, पालिका बाजार जीटी रोड गाजियाबाद। मै० बाटा इण्डिया लि० (डिपों) मोहननगर, इन्डो बुल्गर फूड कम्पाउण्ड मेरठ रोड में स्थित समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मै० डाबर इण्डिया लि० कारपोरेट कार्यालय कौशाम्बी में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी होगी।
लोनी में शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार को बंदी
लोनी में समस्त दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी। लोहे का कारोबार करने वाले समस्त दुकान- शनिवार को बंदी और सभी नाइयों एवं केश प्रसाधन की दुकानें में मंगलवार को बंदी रहेगी। मुरादनगर में हैण्डलूम एवं पावरलूम के कारखाने-रविवार,हैण्डलूम इण्डस्ट्रीज के अतिरिक्त अन्य दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान- गुरुवार और सभी नाईयों एवं केश प्रशाधन की दुकानें—मंगलवार को बंदी रहेगी।
गुरुवार को पतला निवाडी में बंदी
पतला निवाडी में सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान में साप्ताहिक बंदी गुरुवार को होगी। इसी के साथ सभी नाईयों एवं केश प्रसाधन की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। मोदीनगर में समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा मोदी स्पिनिंग एवं विविंग मिल्स के सामने स्थित दुकानों को मिलाते हुए गोविन्दपुरी एवं हरमुखपुरी की समस्त दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान में साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को होगी।
Also Read
3 Jan 2025 10:02 AM
जनपद में 1000 निक्षय मित्र बनाए जाने का लक्ष्य दिया उन्होंने कहा इसमें निजी चिकित्सालय की भी भूमिका मुख्य है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को टीवी के पांच मैरिज गोद लेने के लिए निर्देशित किया। और पढ़ें