Ghaziabad News : ओपन जिम में महिलाएं करेंगी व्यायाम, पार्क में लगी जिम की अत्याधुनिक मशीनें

ओपन जिम में महिलाएं करेंगी व्यायाम, पार्क में लगी जिम की अत्याधुनिक मशीनें
UPT | गाजियाबाद के लोहिया नगर में ओपन जिम में व्यायाम करतीं महापौर सुनीता दयाल।

Aug 05, 2024 08:29

साथ ही जो महिलाएं घर के काम मे खुद को समय नहीं दे पाती हैं वह भी कार्य पूर्ण करने के बाद पार्क में ओपन जिम का लाभ उठाकर खुद को फिट रख सकती हैं।

Aug 05, 2024 08:29

Short Highlights
  • महापौर ने किया लोहिया नगर में ओपन जिम का उद्धाटन
  • गेल कंपनी ने लगाई पार्क में ओपन जिम 
  • कामकाजी महिलाएं खाली समय में उठाएंगी लाभ 
Ghaziabad News : गाजियाबाद के वार्ड 69 लाल क्वार्टर सात ब्लॉक के सामने रामलीला पार्क में गेल कंपनी ने ओपन जिम लगाया है। इस जिम का उद्घाटन महापौर सुनीता दयाल ने किया। जिसमें गेल कंपनी के चैयरमेन संजय कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ओपन जिम में आठ मशीनें लगाई गई हैं। जिन पर जिम का लाभ लिया जा सकता है।

पार्क में ओपन जिम लगाने की अनुमति दी
पार्षद कुलदीप त्यागी एवं संजय कश्यप ने यह कार्य आगे बढ़ाया था। जिसमें नगर निगम ने पार्क में ओपन जिम लगाने की अनुमति दी थी। इस पर गेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भविष्य में नगर निगम क्षेत्र में अपने सीएसआर फण्ड से कार्य करना चाहता है। जिस पर महापौर ने धन्यवाद कर उनका प्रस्ताव स्वीकार किया।

क्षेत्रवासी इसका प्रयोग कर फिट रहेंगे
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि ओपन जिम की स्थापना से आसपास के क्षेत्रवासी इसका प्रयोग कर फिट रहेंगे। इसका प्रयोग 15 वर्ष के ऊपर के बच्चे कर सकते हैं। साथ ही जो महिलाएं घर के काम मे खुद को समय नहीं दे पाती हैं वह भी कार्य पूर्ण करने के बाद पार्क में ओपन जिम का लाभ उठाकर खुद को फिट रख सकती हैं। गेल कंपनी द्वारा गाजियाबाद शहर में अच्छी पहल की हैं। भविष्य में इसी प्रकार से निगम का सहयोग कर जनता के कार्यो का ध्यान रखें।

आरडब्लूए और समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे
उद्घाटन के दौरान डॉ. अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी नगर निगम, गेल एचआर डायरेक्टर अनूप गुप्ता, शानू गेल मैनेजर, अनिल कुमार झाँ गेल मैनेजर, योगिता कश्यप, प्रदीप त्यागी, संजय रैना, अंकित त्यागी, शुभम् कुमार, संजीव रहेजा, उमेश त्यागी, ऑमदत्त कौशिक मण्डल अध्यक्ष,अशोक गर्ग,विपिन सिंघल एवं लोहिया नगर आरडब्लूए और समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे। 

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें