गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी होने के बावजूद भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं है। सोमवार को लोगों ने गंभीर श्रेणी की हवा में सांस ली।
Ghaziabad Weather News : बूंदाबांदी से लुढ़का पारा, आज गाजियाबाद में बारिश का येलो अलर्ट
Dec 24, 2024 23:48
Dec 24, 2024 23:48
- देर रात हल्की बूंदाबांदी से तापमान में आई कमी
- शाम और रात स्मॉग-धुंध छाने का अनुमान
- हवा की सेहत में सुधार नहीं एक्यूआई 300 के पार
रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हो रही
गाजियाबाद में सोमवार से रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे तापमान गिरने के साथ ठिठुरन बढ़ी है। बूंदाबांदी का सिलसिला ग्रामीण इलाकों में भी जारी रहा। आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि, दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप भी निकलेगी। लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी।
मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हल्की बारिश के साथ कोहरे व स्मॉग रहने की संभावना है। बुधवार के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।
न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक
सोमवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक के साथ 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गाजियाबाद का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा, जोकि 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटे के अंदर 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। अब रात के साथ दिन में ठंड बढ़ी है। सुबह छह बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई। सुबह कोहरे व स्मॉग का असर देखने को मिला। इससे सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई।
गाजियाबाद की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार
गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी होने के बावजूद भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं है। सोमवार को लोगों ने गंभीर श्रेणी की हवा में सांस ली। दिनभर स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। हवा पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति पांच किलोमीटर प्रतिघंटे रही। जो कि शाम को चार किलोमीटर प्रतिघंटे चली। ऐसे में गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में है।
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है।
Also Read
24 Dec 2024 09:14 PM
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है। जिनकी अनुमति मिल चुकी है। और पढ़ें