कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है। जिनकी अनुमति मिल चुकी है।
Meerut News : चौधरी चरण सिंह विवि में शुरू होंगे ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स, जनवरी से 11 विषय में कर सकेंगे डिस्टेंस एजुकेशन
Dec 24, 2024 23:32
Dec 24, 2024 23:32
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने दी जानकारी
- नए साल में छात्रों को सीसीएसयू मेरठ का तोहफा
- मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालय के आगामी योजना को बताया
विश्वविद्यालय के आगामी विजन और योजनाओं के बारे में जानकारी
CCSU कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय के आगामी विजन और योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है। जिनकी अनुमति मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री के बचाव में आए सीएम योगी : बोले- कांग्रेस ने आंबेडकर को चुनाव हरवाया था, बाबा साहेब ने लगाए थे गंभीर आरोप
इन विषय में ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स की अनुमति
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अभी ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के अंतगर्त MA (आर्टस, पॉलिटिकल सांइस, इंग्लिश) BBA, M.com, MBA फाइनेंस और MBA समेत अन्य कोर्स संचालित किए जाएंगे। इससे NCR के छात्रों को लाभ मिलेगा। खासकर उन लोगों को जो कामकाजी हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
इनोवेशन और एकेडमिक इंडेक्स को बेहतर बनाने पर जोर
सीसीएसयू कुलपति ने बताया कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय की जो रैंकिंग रही है,उसमें और सुधार किया जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च, इनोवेशन और एकेडमिक इंडेक्स को बेहतर बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, इस वर्ष विश्वविद्यालय THE रैंकिंग में भाग लेगा और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि NIRF और QS रैंकिंग को भी और अधिक बेहतर किया जाएगा।
भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय से तालमेल
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय, भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय और विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ तालमेल बनाकर रोजगारपरक कोर्स संचालित करेगा। समय की मांग के अनुसार, नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनसे विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। Jewelery designing courses का उदाहरण देते हुए CCSU कुलपति ने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का अवसर भी देता है।
खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लए प्रशिक्षकों की नियुक्ति
खेलों को लेकर भी कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आर्चरी, शूटिंग और अन्य खेलों के लिए कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पूंछ में बड़ा हादसा : 150 फीट गहरी खाई में गिरी आर्मी वैन, 5 जवान शहीद, कई घायल, बचाव अभियान जारी
कॉलेजों को NAAC रैंकिंग में सुधार के लिए प्रोत्साहित
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय परिसर में सभी honors course शुरू कर दिए गए हैं और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, CCSU संबद्ध कॉलेजों को उनकी NAAC रैंकिंग में सुधार के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी गुणवत्ता में भी सुधार हो सके। कुलपति ने विश्वास जताया कि इनसे न केवल विश्वविद्यालय बल्कि क्षेत्र के छात्रों और संबद्ध कॉलेजों को व्यापक लाभ मिलेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कुल सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर जयमाला, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, डॉ- जितेंद्र सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार और इंजीनियर मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Also Read
25 Dec 2024 09:56 AM
उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय पड़ रहा घना कोहरा अभी इस पूरे महीने जारी रहेगा। इसकी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। और पढ़ें