Gold Rate, Gold Silver Price Today : धनतेरस से पहले सोने में आया उछाल, चांदी के गिरे दाम, जानिए आज सराफा बाजार भाव

धनतेरस से पहले सोने में आया उछाल, चांदी के गिरे दाम, जानिए आज सराफा बाजार भाव
UPT | Gold Rate Silver Price Today

Oct 27, 2024 09:06

धनतेरस से पहले सोने के दाम में तेजी है। जबकि चांदी की कीमत कम हुई है। आज रविवार को मेरठ के सराफा बाजार में सोना—चांदी की कीमत स्थिर रहने का अनुमान है। यूपी के प्रमुख सराफा बाजारों में सोने का भाव 100—150 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ा है।

Oct 27, 2024 09:06

Short Highlights
  • दो दिन से लगातार बदल रहे सोना चांदी के दाम
  • चार दिन में 3,200 रुपये तक गिरा चांदी का भाव
  • आज रविवार को मेरठ सराफा में कीमतें स्थिर 
Gold Rate, Gold Silver Price Today : पिछले दो दिन से सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव आ रहा है। सोने की कीमत दो दिन में 700 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी हैं। वहीं चांदी के दाम में चार दिन में करीब 3200 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई है। चांदी का भाव मेरठ सराफा बाजार में 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। जो कि अब कम होकर 97,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सराफा बाजारों में कीमतों में बदलाव के चलते सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक महंगा हुआ है। जबकि चांदी के दाम में करीब 3,200 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई है। 

मेरठ से लखनऊ तक बढ़े सोने के दाम 
मेरठ सराफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये की बढ़त के साथ 78,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं। लखनऊ सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 79,350 रुपये प्रति दस ग्राम है। लखनऊ सराफा बाजार में आज चांदी की कीमत 98,370.00 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। बता दें कि अक्टूबर में सोने का दाम 80,130 रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंच गया था। जबकि चांदी भी नवंबर माह में उच्चतम स्तर 1,00,032 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था।

मेरठ में आज सोने का भाव 
मेरठ में आज रविवार को 24 कैरेट सोने की कीमत स्थिर हैं। आज मेरठ में सोने की कीमत 78,650 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। शनिवार से सोना-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। आज 27 अक्टूबर को सोना चांदी के दाम स्थिर रहे। शनिवार को कारोबारी सत्र की शुरूआत में 24 कैरेट सोने का भाव 250 रुपये तक बढ़ गया। जिसके बाद मेरठ में 24 कैरेट सोना 78,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते बढ़े दाम 
सराफा कारोबारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में सोने के दाम में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दामों में भी तेजी रही तो घरेलू बाजार में चांदी के दाम पिछले सप्ताह 24 अक्टूबर को सराफा बाजार में 2900 रुपए तक कम हुए हैं। 
 

Also Read

गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में

23 Nov 2024 10:45 AM

गाजियाबाद Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण बना आफत, AQI गंभीर श्रेणी में

वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।  और पढ़ें