व्यापार संघ के पदाधिकारी और मेरठ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल सिंहल का कहना है कि होटल कारोबारी जीएसटी की छापेमारी के दौरान टीम का सहयोग करें और अपने सभी कागजात दिखाएं।
Meerut News : मेरठ के नामी होटलों पर जीएसटी की छापेमारी, व्यापारियों में मची खलबली
Oct 25, 2024 22:57
Oct 25, 2024 22:57
- दिवाली से पहले होटल कारोबारियों पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई
- होटल एसोसिएशन ने व्यापारियों को दिए अपने कागज दुरूस्त करने के निर्देश
- दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोमा में जीएसटी की छापेमारी
जीएसटी टीम ने शहर भर में एक साथ छापेमारी शुरू की
जीएसटी टीम ने शहर भर में एक साथ छापेमारी शुरू की है। जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों में रोष है। सभी व्यापारी एकजुट हुए और जीएसटी की छापेमारी का विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि इस समय दिवाली का सीजन चल रहा है। ऐसे में जीएसटी की छापेमारी का क्या औचित्य हैं। लेकिन जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों की एक नहीं सुनी और छापेमारी जारी रखी है। माना जा रहा है कि होटल क्रोमा सहित बड़े प्रतिष्ठानों में जीएसटी के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है।
अमृतसरी मिठाई भंडार पर भी जीएसटी की टीम पहुंची
अमृतसरी मिठाई भंडार पर भी जीएसटी की टीम पहुंची है। जहां पर कर्मचारियों और मालिक से पूछताछ की जा रही है। जीएसटी की छापेमारी से शहर के करोबारियों ने हड़कंप मच गया है। व्यापार संघ ने सभी व्यापारियों से अपने कागजात और कम्प्यूटर में डेटा को दुरूस्त करने को कहा है।
जीएसटी की छापेमारी के दौरान टीम का सहयोग करें
व्यापार संघ के पदाधिकारी और मेरठ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल सिंहल का कहना है कि होटल कारोबारी जीएसटी की छापेमारी के दौरान टीम का सहयोग करें और अपने सभी कागजात दिखाएं। उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी के यहां जीएसटी चोरी का कोई मतलब नहीं है।
Also Read
23 Nov 2024 10:45 AM
वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। और पढ़ें