Hapur News : फिर चला बाबा का बुलडोजर, 47760 वर्गमीटर भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया

फिर चला बाबा का बुलडोजर, 47760 वर्गमीटर भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया
UttarpradeshTimes | Bulldozer

Dec 28, 2023 13:21

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड़ इन दिनों एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए...

Dec 28, 2023 13:21

Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड़ इन दिनों एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर अमल करते हुए सचिव/सक्षम अधिकारी एचपीडीए प्रदीप कुमार सिंह की देखरेख में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। प्राधिकरण की टीम ने 47760 वर्गमीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

इन स्थानों पर की गई कार्रवाई
प्राधिकरण की टीम ने गांव गोयना, अब्दुल्लापुर, बसंतपुरा, मोदीनगर रोड स्थित पदम सिंह व रूप सिंह की 16 हजार वर्गमीटर, हर्ष विहार चमरी फाटक के पास अशोक कुमार, सुनील कुमार, सोहनलाल की 760 वर्गमीटर, बतेहस्दा क्रिश्चयन एकेडमी के निकट विशाल मित्तल की 12 हजार वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इसके अलावा गांव दस्तोई में राशिद अली की 5 हजार वर्गमीटर, गांव गोयना अब्दुल्लापुर, बसंतपुरा में देवेंद्र कुमार और अशोक कुमार की 6500 वर्गमीटर, दस्तोई रोड पर गैस गोदाम के पास राकेश त्यागी की 9500 वर्गमीटर अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इन सभी का मानचित्र स्वीकृत नहीं था।

कार्रवाई के दौरान ये अफसर रहे मौजूद
अभियान में सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव ने अवैध निर्माणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी और निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करा लें, अन्यथा प्राधिकरण ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई के साथ ही कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा।

Also Read

बाइक की चाबी नहीं देने पर किया चाकू से वार, इलाज के दौरान मौत

25 Sep 2024 10:24 PM

बुलंदशहर नाबालिग बेटे ने की पिता की हत्या : बाइक की चाबी नहीं देने पर किया चाकू से वार, इलाज के दौरान मौत

बाइक की चाबी न देने पर नाराज एक नाबालिग ने बुधवार रात अपने हेड कांस्टेबल पिता की चाकू से हत्या कर दी। और पढ़ें