हापुड़ में दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला : लोहे की रॉड और लाठी-डंडो से की मारपीट, 4 लोग घायल

लोहे की रॉड और लाठी-डंडो से की मारपीट, 4 लोग घायल
UPT | हापुड़ कोतवाली

Nov 06, 2024 17:05

हापुड़ मेंनगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा गांव में पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसकर महिला समेत चार लोगों पर हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Nov 06, 2024 17:05

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा गांव में पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसकर महिला समेत चार लोगों पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इस घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



क्या है पूरा मामला
भूषण ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सुभाष, लाला, भूरिया, अभिषेक, शिवम, लविश और भूरिया के दो दामाद लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर घर में घुस आए। इस दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़िता की मां कमला, भाई अनुज और विपिन ने उसे बचाने का प्रयास किया तो गुस्साए आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। उनकी पिटाई करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें : WhatsApp का नया फीचर : फोटो की असलियत जानना होगा आसान, अब फर्जी तस्वीरों की तुरंत कर सकेंगे पहचान

क्या बोली पुलिस
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने एक परिवार के लोगों पर हमला किया है। घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

21 Nov 2024 09:27 PM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें