हाईवे किनारे मिले अधजला शव का मामला : हापुड़ एसपी ने घटनास्थल का किया दौरा, खुलासे के लिए की गई टीम गठित

हापुड़ एसपी ने घटनास्थल का किया दौरा, खुलासे के लिए की गई टीम गठित
UPT | अधजला शव का मामला

Jan 11, 2025 14:32

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गांव खुड़लिया के पास गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा था। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने पर जिले के एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Jan 11, 2025 14:32

Hapur News : थाना सिंभावली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खुडलिया गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के पास एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को जलाया गया है। मामले की सूचना मिलने पर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी है।

क्या है पूरा मामला
शनिवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गांव खुड़लिया के पास गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा था। लोगों ने शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी ने किया निरीक्षण
मामले की जानकारी मिलने पर जिले के एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पुरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद युवक की शिनाख्त करने और मामले का खुलासा करने के लिए एसपी ने टीम का गठन किया है। इस दौरान एएसपी विनीत भटनागर भी मौजूद रहे।

क्या बोले अफसर
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।

Also Read

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संग,युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख

11 Jan 2025 05:11 PM

बागपत Baghpat news : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संग,युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख

इस ऋण को समय से देने पर उन्हें आगे भी 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है 7.50लाख रुपए के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान 3 वर्षों तक दिया जाएगा। और पढ़ें