सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह को नगर कोतवाली पुलिस टीम गंदे नाले के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार बैरियर तोड़कर भागने लगे और ईटों से टकराकर कार रुक गई...
हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : तीन के पैर में लगी गोली, इन मामलों में थे फरार
Oct 02, 2024 13:51
Oct 02, 2024 13:51
क्या है पूरा मामला
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह को नगर कोतवाली पुलिस टीम गंदे नाले के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार बैरियर तोड़कर भागने लगे और ईटों से टकराकर कार रुक गई। कार में सवार तीनों बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
इस मामले में थे फरार
डीएसपी सदर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश मोहल्ला अलीनगर निवासी सादिक, वाजिद और मोहल्ला मजीदपुरा निवासी नदीम हैं। डीएसपी ने बताया मंगलवार को मोहल्ला मजीदपुरा में हुई फायरिंग, मारपीट की घटना को इन्होंने अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था और उनकी तलाश में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि उनके खिलाफ मारपीट, दंगा, हत्या के प्रयास जैसे अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
Also Read
22 Nov 2024 07:05 PM
बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आई है, जबकि व्यापारियों को इस कारण से 20% तक के व्यापारिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और पढ़ें