कार्तिक पूर्णिमा मेला : गंगा किनारे हवन में आहुति देकर किया जाएगा शुभारंभ, मुख्य स्नान 15 नवंबर को

गंगा किनारे हवन में आहुति देकर किया जाएगा शुभारंभ, मुख्य स्नान 15 नवंबर को
UPT | गंगा तट

Nov 12, 2024 09:58

खादर का यह इलाका 11 महीने तक सुनसान रहता है। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा से पहले इस इलाके को रंग-बिरंगे तंबुओं से सजा दिया जाता है। रात में बल्बों की रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती है।

Nov 12, 2024 09:58

Short Highlights
  • गढ़मुक्तेश्वर की रेतीली जमीन को रंग-बिरंगे टेंटों से सजाया गया है।
  • रात में बल्बों की रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती है।
  • 14 नवंबर को यहां दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया जाएगा।
Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर की रेतीली जमीन को रंग-बिरंगे टेंटों से सजाया गया है। लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। एक सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाले इस गंगा मेले का आज औपचारिक उद्घाटन होगा। इस मेले के मुख्य द्वार का फीता काटने के बाद गंगा तट पर कच्चे घाट पर हवन में आहुति देकर इसका उद्घाटन किया जाएगा।

बसी तंबुओं की नगरी
खादर का यह इलाका 11 महीने तक सुनसान रहता है। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा से पहले इस इलाके को रंग-बिरंगे तंबुओं से सजा दिया जाता है। रात में बल्बों की रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती है। गंगा किनारे बसे तंबुओं के शहर में आज मंगलवार को शाम पांच बजे कार्तिक पूर्णिमा मेले का विधिवत उद्घाटन होगा। बता दें कि 14 नवंबर को यहां दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया जाएगा, जबकि मुख्य स्नान 15 नवंबर को होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं कर रहा है।

ये भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विवाद : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, चार साल से न्याय की प्रतीक्षा में आरक्षित अभ्यर्थी

लाखों श्रद्धालुओं ने डाला डेरा
मेला प्रभारी ने बताया कि पूजन के लिए मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है। मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई प्रदेशों के कई जिलों से लाखों श्रद्धालुओं ने डेरा डाल रखा है। कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर मुख्य स्नान घाट के पास आरती स्थल के लिए मंच तैयार किया गया है। यहां प्रतिदिन शाम को पंडित विनोद शास्त्री व गोविंद शास्त्री द्वारा मनमोहक गंगा आरती की जा रही है।

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें