हापुड़ में संविदाकर्मी झुलसा : फ्लैश मशीन में फॉल्ट होने के बाद हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला

फ्लैश मशीन में फॉल्ट होने के बाद हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला
UPT | संविदाकर्मी राजेंद्र सिंह

Jul 19, 2024 11:54

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परातपुर रोड स्थित बिजली घर में तैनात संविदा कर्मचारी फ्लैश मशीन में फॉल्ट होने के बाद झुलस गया। बिजली घर में तैनात अन्य कर्मचारियों ने उपचार...

Jul 19, 2024 11:54

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परातपुर रोड स्थित बिजली घर में तैनात संविदा कर्मचारी फ्लैश मशीन में फॉल्ट होने के बाद झुलस गया। बिजली घर में तैनात अन्य कर्मचारियों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारी का हाल जाना।


कैसे हुआ हादसा 
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार गांव शामली के राजेंद्र सिंह परतापुर बिजली घर पर संविदा कर्मी के पद तैनात है और शट डाउन देते समय अचानक फ्लैश मशीन में फॉल्ट हो गया। इस दौरान मशीन में फॉल्ट होने से राजेंद्र बुरी तरह झुलस गया। अन्य कर्मचारियों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का उपचार चल रहा है।

अधिकारियों का बयान 
डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि परतापुर बिजलीघर पर गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव शामली निवासी राजेंद्र सिंह बतौर संविदाकर्मी तैनात है। बिजली घर की वीसीबी मशीन का संचालन करते समय उसे करंट लग गया, जिसमें उसका चेहरा मामूली रूप से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

Also Read

मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

9 Jan 2025 09:59 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें