हापुड़ से बड़ी खबर : बुजुर्ग की गर्दन काटकर निर्मम हत्या, लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली बॉडी

बुजुर्ग की गर्दन काटकर निर्मम हत्या, लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली बॉडी
UPT | घटना स्थल की फोटो

Aug 03, 2024 13:17

थाना बहादुगढ क्षेत्र के गांव शेरपुर में रहने वाले बुजुर्ग का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। आपको बता दें शनिवार की सुबह को सईद का शव चारपाई पर खून में लथपथ पड़ा था...

Aug 03, 2024 13:17

Hapur News : थाना बहादुगढ क्षेत्र के गांव शेरपुर में रहने वाले बुजुर्ग का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। आपको बता दें शनिवार की सुबह को सईद का शव चारपाई पर खून में लथपथ पड़ा था, इसको देख गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार दिल्ली में रहता है। मृतक 63 वर्षीय सईद गांव में ही मजदूरी करता था। सुबह के समय कुछ लोगों ने सईद का शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। सईद के गले को किसी धारदार हथियार से रेत रखा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे। आशंका है कि सोते हुए गला काटने से सईद की मौत हुई है, पुलिस विभिन्न बिंदु ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Sitapur News : घर में सो रहे बेटे की बाप ने गला दबाकर की हत्या, सनकी पिता को ग्रामीणों ने...

पुलिस का बयान
एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ था और उनकी गर्दन कटी हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Also Read

मेरठ में हल्दी की रस्म के दिन युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खाया जहर, युवक की मौत...जिंदगी और मौत के बीच युवती

15 Jan 2025 09:30 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में हल्दी की रस्म के दिन युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खाया जहर, युवक की मौत...जिंदगी और मौत के बीच युवती

बुधवार को युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग के बहाने घर ने निकली उसके बाद प्रेमी के साथ कार में घर में ही दोनों ने बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचकर जहर खा लिया।  और पढ़ें