घर आकर धमकाते थे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी : बेटे को भी बनाया था बंधक, मजदूर ने परिवार सहित खा लिया जहर

बेटे को भी बनाया था बंधक, मजदूर ने परिवार सहित खा लिया जहर
UPT | मजदूर ने परिवार सहित खा लिया जहर

Sep 03, 2024 20:11

हापुड़ जिले के गांव सपनावत में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार की आत्महत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। संजय उर्फ टीटू (50) ने अपनी पत्नी प्रेमवती (45) और नाबालिग बेटी के साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया

Sep 03, 2024 20:11

Short Highlights
  • धमकाते थे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी
  • मजदूर ने परिवार सहित खा लिया जहर
  • बिजली का बिल भी नहीं भर पाया मजदूर
Hapur News : हापुड़ जिले के गांव सपनावत में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार की आत्महत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। संजय उर्फ टीटू (50) ने अपनी पत्नी प्रेमवती (45) और नाबालिग बेटी के साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस त्रासदी का मुख्य कारण निजी फाइनेंस कंपनियों और सूदखोरों द्वारा किए गए लगातार दबाव को बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रोजाना उनके घर आकर किस्त चुकाने के लिए धमकाते थे। इसके अलावा, कर्ज की बकाया किस्तों को लेकर संजय के पुत्र को बंधक बनाकर भी रखा गया था, जिससे परिवार पर मानसिक दबाव और बढ़ गया था।

तबियत बिगड़ते फरार हो गए कर्मचारी
मृतक संजय के पुत्र रिंकू ने हाल ही में खुलासा किया कि फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने उन्हें दो दिन का समय दिया था। इस दौरान, रिंकू ने अपने पिता और चाचा से बात कराई, जिन्होंने 31 अगस्त को किस्त का इंतजाम करने का आश्वासन दिया था। लेकिन नियत तिथि तक पैसे का इंतजाम न हो पाने के कारण, संजय और उसके परिवार ने जहरीला पदार्थ सेवन करने का निर्णय लिया। यह भी सामने आया कि जब संजय की तबियत बिगड़ी, तो एजेंट मौके से फरार हो गए थे।

पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि
मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि संजय, प्रेमवती और उनकी बेटी की मौत जहरीला पदार्थ खाने के कारण हुई। रिपोर्ट के आधार पर, परिजनों से जानकारी ली गई है, लेकिन शाम तक कोई औपचारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इस घटना के बाद, प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसील स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

बिजली का बिल नहीं भर पाया मजदूर
संजय के परिवार पर कर्ज का बोझ इतना बढ़ गया था कि वे बिजली का बिल भी चुकता नहीं कर पा रहे थे। 20,000 रुपये से अधिक के बकाया के कारण ऊर्जा निगम ने उनका बिजली कनेक्शन एक माह पहले काट दिया था, जिससे परिवार को अंधेरे में रहना पड़ा। फाइनेंस कंपनी ने 28 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपये का कर्ज दिया था, जिसका मकान गिरवी रखा गया था। किस्तों पर भारी पेनल्टी लगने से परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, और उनका कर्ज चुकाने की क्षमता समाप्त हो गई। मृतक के छोटे भाई पवन ने प्रशासन से परिवार की आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Also Read

विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

19 Sep 2024 01:26 AM

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। और पढ़ें