हापुड़ में तेंदुआ घर के बाहर घूमता हुआ नजर आ रहा है। दिवाली की रात घर के बाहर तेंदुआ देखा गया। तेंदुए के आने से ग्रामीणों में दहशत...
हापुड़ में तेंदुए की दस्तक : दीवाली की रात को घर के बाहर घूमता नजर आया, वीडियो वायरल
Nov 02, 2024 20:16
Nov 02, 2024 20:16
क्या है पूरा मामला
दिवाली की देर रात श्यामपुर गांव के पूर्व प्रधान रविंद्र चौधरी का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे। तभी उन्हें घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर तेंदुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर पूरा परिवार डर गया। कुछ देर बाद वह घर से बाहर निकले तो तेंदुआ को जाता हुआ देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ पुलिस को फोन कर दी। ग्रामीणों के साथ संयुक्त टीम ने तेंदुए की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद गांव के लोगों में दहशत है।
ये भी पढ़ें : मायावती के बाद चंद्रशेखर ने 'हरिजन' पर जताया विरोध : सीएम योगी पूछा- इस शब्द के प्रयोग से हिंदू खतरे में नहीं आता?
क्या बोले अफसर
वन रेंजर मुकेश कांडपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को तुरंत भेज दिया गया था। फिलहाल तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है। टीम ने गांव में काफी देर तक तलाश भी की है। ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारियों के नंबर दे दिए गए हैं। फिलहाल ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि अगर उन्हें तेंदुआ दिखे तो वे तुरंत वन विभाग की टीम को फोन कर सूचना दें।
Also Read
2 Nov 2024 08:38 PM
वायरल वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष यूनुस चाैधरी दिखाई दे रहा है। उसके साथ वीडियो में एक युवती है और दोनों अश्लील बातचीत भी करते हैं। इस वीडियो के आने के बाद यूनुस चाैधरी ने सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो उनका नहीं है। और पढ़ें