हापुड़ में रुपये के लेन-देन को लेकर खूनी संघर्ष : दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया हमला

दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया हमला
UPT | हापुड़ में रुपये लेन-देन को लेकर खूनी संघर्ष

Jul 31, 2024 14:53

हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में मजदूरी के रुपयों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया।

Jul 31, 2024 14:53

Short Highlights
  • रुपयों को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने
  • लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला
  • इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
Hapur News : जिले में थाना देहात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में मजदूरी के रुपयों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सुलतानपुर का हैदर और शोएब हरियाणा में एक साथ मजदूरी करते थे। आरोप है कि मजदूरी के रुपये हैदर ने हड़प लिए। पिछले तीन वर्षों से रुपये के लेन-देन में दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर आमने सामने आ गए और लाठी-डंडों, धारदार हथियारों से दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों के हैदर, आसिफ, हारुन, जैद, नौशाद, इरफान, रोशन, राशिद, जीशान व सुहैल घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

पुलिस का बयान 
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के हारुन, नौशाद, हैदर, रोशन, नौशाद, मोहम्मद जैद, आसिफ, शोएब, सादाब, राशिद, इरफान और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

30 Oct 2024 07:18 PM

गौतमबुद्ध नगर वेव मेगा सिटी के निरस्त 1 लाख वर्गमीटर भूखंड का होगा पुनर्आवंटन : नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें