हापुड़ में पुलिस के साथ इन्हें भी मिली जिम्मेदारी : जिले में बनाए गए 200 से अधिक वालंटियर, पुलिस की करेंगे मदद

जिले में बनाए गए 200 से अधिक वालंटियर, पुलिस की करेंगे मदद
UPT | एसपी ने जिले में 200 से अधिक वालंटियर बनाए

Jul 31, 2024 14:01

एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से बनाए गए वालंटियर भी अहम भूमिका निभाएंगे। एसपी ने जिले में 200 से ज्यादा वालंटियर बनाए हैं।

Jul 31, 2024 14:01

Short Highlights
  • थाना स्तर पर वालंटियर के लिए विशेष वेशभूषा की व्यवस्था
  • वालंटियर मंदिरों समेत विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे  
Hapur News : एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से नियुक्त किए गए वालंटियर भी अहम भूमिका निभाएंगे। एसपी ने जिले में 200 से ज्यादा वालंटियर नियुक्त किए हैं। थाना स्तर पर वालंटियरों के लिए खास वर्दी की व्यवस्था की गई है। पुलिस की ओर से उन्हें कार्ड भी जारी किए गए हैं। वालंटियर मंदिरों समेत विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे और पुलिस को छोटी-छोटी सूचनाएं देंगे। ताकि किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में समय रहते कार्रवाई की जा सके।
 
पुलिस द्वारा गए बनाए गए वालंटियर
दरअसल, 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न प्रदेशों के जिलों से कांवड़ियों का जत्था जिले के गढ़मुक्तेश्वर इलाके में ब्रजघाट और उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर अपने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंतव्य के लिए जा रहे हैं। कांवड़ की साज-सज्जा की सामग्री लेकर शिव भक्त कंधे पर कांवड़ रखकर अपने पड़ाव की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में खाकी उनकी सुरक्षा के साथ उनका सहयोग भी कर रही है। ऐसे कांवड़िए जो जत्थों से अलग अकेले ही अपनी राह पर तेज गति से पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं, उन्हें कई बार कांवड़ के लिए दूसरे कंधे की जरूरत पड़ती है। कांवड़िए अपने कंधे से कांवड़ नीचे नहीं उतारते हैं। ऐसे में जहां भी शिवभक्तों को जरूरत पड़ रही है। वहां पुलिस उनकी कांवड़ को कांधा देगी।

जिले में 200 से अधिक वालंटियर तैनात
कांवड़ यात्रा में वालंटियर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। वह अपने आसपास होने वाली हलचल की जानकारी पुलिस को देंगे। पुलिस समय रहते समस्या का हल निकाल सकेगी। जिले में 200 से अधिक वालंटियर बनाकर उन्हें अलर्ट कर दिया है। कांवड़ यात्रा के साथ-साथ डिजिटल वालंटियर मंदिरों पर तैनात रहेंगे।

Also Read

नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

30 Oct 2024 07:18 PM

गौतमबुद्ध नगर वेव मेगा सिटी के निरस्त 1 लाख वर्गमीटर भूखंड का होगा पुनर्आवंटन : नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें