हापुड़ पुलिस की बड़ी सफलता : एटीएम फ्रॉड गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 23 कार्ड बरामद

एटीएम फ्रॉड गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 23 कार्ड बरामद
UPT | हापुड़ पुलिस की गिरफ्त में शातिर

Jan 10, 2025 19:25

अगर आप बैंक एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो आपको सावधान रहना होगा! हापुड़ पुलिस ने एक अंर्तजनपदीय ठग गैंग के चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना...

Jan 10, 2025 19:25

Hapur News : अगर आप बैंक एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो आपको सावधान रहना होगा! हापुड़ पुलिस ने एक अंर्तजनपदीय ठग गैंग के चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना कर उनके एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की ठगी करते थे। पुलिस ने उनके पास से 32 हजार रुपये की नकदी, 23 एटीएम कार्ड और एक वैगनआर कार बरामद की है।

एटीएम से पैसे निकालते वक्त ठगी का शिकार होते थे लोग
पुलिस के अनुसार यह गैंग उन लोगों को निशाना बनाता था जो एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाते थे। शातिर अपराधी इन लोगों को मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और बाद में उनका खाता खाली कर देते थे। यह गैंग विशेष रूप से कम पढ़े-लिखे, बुजुर्गों, महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।



एसपी ने दी जानकारी
हापुड़ पुलिस लाइन में एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में एटीएम से पैसे निकालते समय ठगी की कई शिकायतें मिल रही थीं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ठगों के बारे में जानकारी जुटाई और उनकी तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने इस गैंग के चार मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हापुड़ जिले में हाल ही में एटीएम कार्ड बदलकर की गई पांच ठगी की घटनाओं का भी खुलासा किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आबिद सैफी (यूसुफ का पुत्र), मोनिस सैफी (रईसुद्दीन का पुत्र), नदीम (शफीक खान का पुत्र) और राशिद अंसारी (शान का पुत्र) बताए हैं। ये सभी अभियुक्त गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एटीएम के बाहर खड़े होकर कम पढ़े-लिखे और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 32 हजार रुपये की नकदी, 23 एटीएम कार्ड और एक वैगनआर कार भी बरामद की है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इस ठगी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Also Read

एक साथ उठे पांच जनाजे, कफन में लिपटे मासूमों बच्चों को देख आंखों से आंसुओं का सैलाब टूटा

10 Jan 2025 10:13 PM

मेरठ Meerut Mass Murder Case : एक साथ उठे पांच जनाजे, कफन में लिपटे मासूमों बच्चों को देख आंखों से आंसुओं का सैलाब टूटा

आज जब एक साथ पांच जनाजे उठे तो कफन में लिपटे मासूम बच्चों को देख लोगों के आंखों में आंसुओं का सैलाब टूट गया। पांच लाशों को कंधे में लादकर कब्रिस्तान की तरफ बढ़ते जनसैलाब में शामिल हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे। और पढ़ें