दर्दनाक सड़क हादसा : नीलगाय ने कैंटर और 2 बाइकों को मारी टक्कर, बेटे और पिता की मौत, 3 लोग घायल

नीलगाय ने कैंटर और 2 बाइकों को मारी टक्कर, बेटे और पिता की मौत, 3 लोग घायल
UPT | पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dec 08, 2024 21:48

बाबूगढ़ के बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर चौपला बुलंदशहर रोड पर बीती देर रात एक कैंटर और दो बाइकों के सामने नीलगाय आने से हादसा हो गया। हादसे में दो बाइकों पर सवार एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।

Dec 08, 2024 21:48

Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला में बुलंदशहर रोड पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कैंटर और 2 बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 3 अन्य घायल हो गए। हादसे में नीलगाय की भी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाबूगढ़ के बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर चौपला बुलंदशहर रोड पर बीती देर रात एक कैंटर और दो बाइकों के सामने नीलगाय आने से हादसा हो गया। हादसे में दो बाइकों पर सवार एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुलंदशहर के राजू और नैतिक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग रूपा, राजू की बेटी मानसी और एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। 



क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि नीलगाय के अचानक सामने आ जाने से यह हादसा हुआ।

Also Read

दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

27 Dec 2024 01:13 AM

मेरठ भाजपा नेता के रिश्तेदार की मेरठ में हत्या : दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें