हापुड़ में नाले में मिला युवक का शव : कल से था लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

कल से था लापता, पुलिस ने शुरू की जांच
UPT | घटनास्थल पर मौजूद भीड़।

Dec 09, 2024 23:05

थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर ततारपुर बाईपास से पहले नाले में लोगों ने एक शव पड़ा देखा। जिसको देख लोगों के होश उड़ गए और भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। मामले की जानकारी लोगों ने थाना पुलिस को दी।

Dec 09, 2024 23:05

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र में ततारपुर बाईपास से पहले नाले में एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी शिनाख्त भी कर ली है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर ततारपुर बाईपास से पहले नाले में लोगों ने एक शव पड़ा देखा। यह देख लोग सन्न रह गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त के लिए जब आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो पता चला कि वह 30 वर्षीय पप्पू यादव है, जो जिला भोजपुर (बिहार) का रहने वाला है। 


फैक्ट्री में कार्य करता था युवक
पुलिस ने बताया कि सूचना पाकर उसके गांव का एक युवक भी मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि मृतक यहां एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। कल शाम वह कमर दर्द की शिकायत लेकर बाहर गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। पप्पू की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह नाले में उसका शव मिला।

क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि नाले में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Also Read

दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

27 Dec 2024 01:13 AM

मेरठ भाजपा नेता के रिश्तेदार की मेरठ में हत्या : दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें