नगर कोतवाली क्षेत्र के अपना घर कॉलोनी में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने घर में रखी लाखों रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर लिए...
चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना : नकदी और आभूषण लेकर आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Jan 12, 2025 15:38
Jan 12, 2025 15:38
क्या है पूरा मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र की अपना-घर कॉलोनी में मनोज सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे करीब अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे। इस दौरान, मकान पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच, चोर मौका पाकर ताला तोड़कर मकान में प्रवेश कर गए और पूरे घर को खंगाल डाला। पीड़ित का आरोप है चोरों ने लाखों रुपये कि नकदी और हजारों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देकर चोर वहां से जा ही रहे थे कि तभी पीड़ित परिवार वापस घर लौट आया और देखा की ताला टूटा हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
परिवार के लोगों ने चोरों को जाते हुए देखा तो शोर मचाया और उनका पीछा किया, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद, सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक और सदर डीएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
क्या बोले अधिकारी
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। चोर CCTV कैमरे में भी आ रहे है। मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कौशांबी में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत : कोहरे में पेड़ से टकराई कार, बनारस दर्शन से लौट रहे थे घर
Also Read
12 Jan 2025 05:29 PM
ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई है। गीता भाटी, जो मिथिलेश भाटी की बड़ी बहन हैं... और पढ़ें